जी टीवी का शो ‘कुमकुम भाग्य’ के दर्शक अभि और प्रज्ञा को वापस देखना चाहते हैं। शो के दर्शकों ने शब्बीर अहलूवालिया और सृति झा की जोड़ी को खूब प्यार दिया था। दर्शक चाहते हैं कि अभि-प्रज्ञा शो में वापसी करें। लेकिन शब्बीर अलहूवालिया ने शो में वापसी करने से इनकार कर दिया है। जिसकी बड़ी वजह है कि उन्होंने शो से नाता तोड़ दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शब्बीर अलहूवालिया और कुमकुम भाग्य के मेकर्स ने आपसी सहमति से ये फैसला लिया है। हालांकि शब्बीर ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। खबर ये भी आ रही है कि शब्बीर एक दूसरे चैनल के किसी शो में नजर आ सकते हैं। जिसकी शूटिंग मार्च के अंत में शुरू होगी।
इस खबर के बाद शो के कई दर्शकों का दिल टूटने वाला है। क्योंकि फैंस शो में ‘अभिज्ञा’ को वापस देखना चाहते हैं. फैंस ने एकता कपूर को ट्वीट कर इस बात की मांग भी की थी। लेकिन एकता कपूर या जी टीवी की तरफ से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।
फैंस का मानना है कि ‘अभिज्ञा’ के शो छोड़ने के कारण शो की टीआरपी पर असर हुआ है। जिसके बाद खबर आ रही थी कि अभिज्ञा जल्द शो में वापसी कर सकते हैं।
बता दें कि शो में इन दिनों रणबीर(कृष्णा कौल), प्राची(मुगधा छापेकर) का ट्रैक चल रहा है। कुमकुम भाग्य लंबे समय से दर्शकों का पसंदीदा सीरियल रहा है। लेकिन अभि और प्रज्ञा के जाने के बाद ये शो टीआरपी लिस्ट में पीछे है।
Following his arrest in February last year, the poli
