Kumkum Bhagya Serial: जी टीवी का शो ‘कुमकुम भाग्य’ टीआरपी चार्ट पर टॉप पर बना हुआ है। शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स को लेकर दर्शक उत्साहित रहते हैं। खासतौर पर फैन्स को अभि और प्रज्ञा के मिलन का लंबे समय से इंतजार है। हालांकि शो के ट्रैक को देखकर लग रहा है कि जल्द ही अभि-प्रज्ञा का आमना-सामना होने जा रहा है। अभि-प्रज्ञा के मिलने का इंतजार कर रहे फैन्स सोशल मीडिया पर शो के पुराने सीन वायरल कर रहे हैं। ऐसे में अभि-प्रज्ञा का एक वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।

वीडियो में प्रज्ञा नशे में नजर आ रही है। प्रज्ञा को डर छोड़ने के लिए अभि परेशान है। प्रज्ञा कहती है, अब मुझे यह सब नहीं खाना है। अब मुझे रोड साइड फूड खाना है। जिस पर अभि कहता है कि तुम कोई बच्ची हो क्या। अभि की बात सुनकर प्रज्ञा भड़क जाती है और अभि को उल्टा-सीधा कहने लगती है। इसके बाद प्रज्ञा अभि से उसे गोद में उठाकर घर छोड़ने की बात कहती है। वीडियो में अभि-प्रज्ञा की खट्टी-मीठी नोंकझोक देखकर फैन्स खुश हैं।

वहीं ‘कुमकुम भाग्य’ में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि रेहा और प्राची के कारण अभि-प्रज्ञा बार-बार एक-दूसरे के सामने आ रहे हैं। हालांकि स्थितियां ऐसी बनती हैं कि दोनों का मिलन नहीं हो पाता है। वहीं आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभि प्रज्ञा को शुक्रिया कहने के लिए उसे मैसेज करता है। अभि का मैसेज देखकर प्रज्ञा कैसे करेगी रिएक्ट? क्या अभि को पता चल पाएगा कि प्राची की मां ही है उसकी पत्नी?

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)