जी टीवी का पसंदीदा धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ पिछले 8 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो में पिछले कुछ हफ्तों से काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में अब तक दिखाया गया है कि आलिया को रिया का फोन आता है और वो लोग अपना प्लान बदल देते हैं।

वह सिद्धार्थ के आंखों पर पट्टी बांधकर उसे कार से धक्का मार देती है और रिया से मिलने चली जाती है। इसी बीच प्राची और सहाना सिद्धार्थ को देख लेते हैं और उसकी मदद करने के लिए आते हैं। सिद्धार्थ की हालत खराब होती है। प्राची और सहाना सिद्धार्थ को अस्पताल लेकर जाते हैं। इसी दौरान सिद्धार्थ प्राची और सहाना को बताता है कि आलिया उसे मिहिका से मिलवाने के लिए लेकर जाने वाली थी लेकिन उसने अपनी योजना बदल दी।

सहाना ने किया आर्यन को फोन

आगे दिखाया जाता है कि सहाना आर्यन को कॉल करती है और डॉक्टर मल्होत्रा का नंबर मांगने का फैसला करती है। लेकिन आर्यन फोन नहीं उठाता है। सहाना जब दोबरा फोन करती है तो रणबीर कॉल उठाता है और उसे पता चलता है कि प्राची अस्पताल में है। वह प्राची के लिए परेशान हो जाता है। और अस्पताल जाने के लिए निकल पड़ता है। इसके बाद प्राची रणबीर को बताती है कि रिया भी अस्पताल में है। उसे रिया की डॉक्टर से मिलना चाहिए। रणबीर और प्राची, रिया से मिलने आते लेकिन दोनों रास्ते में लड़ाई करने लगते हैं। उनकी लड़ाई की आवाज रिया सुन लेती है।

क्या रणबीर को सारी सच्चाई पता चल जाएगी?

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि रिया अपने डॉक्टर की मदद से रणबीर और प्राची के सामने अपनी सच्चाई छिपाने में सफल हो जाती है। वह रिया से मिलकर वापिस से सिद्धार्थ से मिलने पहुंचते हैं। इस दौरान सहाना आर्यन को कॉल करके बताती है कि आलिया और रिया ने सिद्धार्थ की बहन मिहिका को किडनैप कर लिया है और वे लोग सिद्धार्थ को धमकी दे रहे हैं कि वह प्राची के बच्चे को अपना बताएं और अगर सिद्धार्थ ने उनकी बात नहीं मानी तो वे उनकी बहन को मार डालेंगे। यह सारी सच्चाई सुनकर रणबीर हैरान हो जाता है।