Kumkum Bhagya preview, July 23, 2019: ‘कुमकुम भाग्य’ शो में मेकर्स दर्शकों के लिए ड्रामा और ट्विस्ट का तड़का लगा रहे हैं। यही कारण है कि लोग कुमकुम भाग्य के अपकमिंग एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं। शो के आने वाले एपिसोड में भी दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा। दरअसल अभि के सामने रेहा की सच्चाई आने वाली है। जिसके बाद उसे पता चल जाएगा कि रेहा ने प्राची को प्लानिंग के तहत जेल भिजवाया है।

वहीं आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभि-विक्रम प्राची को जेल से बाहर लाने के लिए अच्छे वकील की तलाश में हैं जो प्राची को बेल दिलवा सके। तभी रणबीर इस पूरे ड्रामे पर कूद पड़ता है और सभी आरोप अपने सिर ले लेता है। रणबीर पुलिस के सामने कहता है कि प्राची को उसने फंसाया था और जेल जाने के लिए तैयार हो जाता है। रणबीर की बात सुनकर प्राची जेल से बाहर आने से इंकार कर देती है। इस पर पुलिस इंस्पेक्टर कहता है कि वह दो लोगों को जेल में नहीं रख सकता है।

अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो वीडियो में दिखाया जाता है कि प्राची अभि और विक्रम से असली अपराधी के बारे में बात कर रही होती है। विक्रम खुश हो जाता है और पूछता है कि किसने अपना गुनाह स्वीकार किया है? तभी पुलिस इंस्पेक्टर उसे जानकारी देते हैं कि रणबीर ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है कि ड्रग्स को वही पार्टी में बेचने की कोशिश कर रहा था। अभि-विक्रम इस ट्विस्ट को जानकर शॉक्ड रह जाते हैं। वहीं दूसरे सीन में प्राची प्रज्ञा से कहती है कि वह उसे पता है कि रणबीर ने पूरा आरोप अपने सिर ले लिया है, जबकि वह निर्दोष है और उसने कुछ नहीं किया।

बेशक रेहा ही असली अपराधी का नाम जानती है। क्या रेहा का नाम आ जाएगा सामने? क्या रेहा खुद को बचाने के लिए फिर से रचेगी साजिश? क्या रेहा प्रज्ञा के पास जाकर मांगेगी मदद? क्या रणबीर को बचाने के लिए रेहा स्वीकार करेगी अपना गुनाह? शो में आने वाले ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)