Kumkum Bhagya, Preview Episode: प्रज्ञा और अभि की लाइफ में काफी कुछ उलट-पुलट चल रहा है। अब एक बार फिर से अभि और प्रज्ञा एक दूसरे से अलग होने की कगार पर आ खड़े हुए हैं। अभि और प्रज्ञा एक दूसरे के लिए बने हैं फिर भी आए दिन उनकी लाइफ में कोई न कोई मुसीबत आ जाती है। अभि अब मीरा से शादी करने जा रहा है। सगाई की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। सगाई के इंविटेशन कार्ड भी छप चुके हैं।

ऐसे में अभि प्रज्ञा को वो कार्ड देने आया है, प्रज्ञा जब वह कार्ड देखती है तो हैरान रह जाती है कि अभि अब दूसरी शादी कर रहा है। इस पर अभि गुस्से में प्रज्ञा से कहता है- तुम ही बार बार कह रही थी ना मीरा से शादी कर लो शादी करलो। अब कर रहा हूं शादी। मैं जानता हूं तुम मेरी शक्ल से भी नफरत करती हो। पर ये मझ लेना कि बहुत कम लोगों की विशिज पूरी होती हैं। तुम्हारा इंतजार करूंगा मैं।

इस पर प्रज्ञा कहती है-इंतजार करना तो आपके लिए मुश्किल होगा। मैंने सोचा नहीं था कि जहां मेरा नामथा, मेरा नाम मिटा कर किसी और का नाम लिख देंगे आप। और ये कीमती तोहफा आप खुद मुझे देने आएंगे। अभि पूछता है तुम खुश हो ना। इस पर प्रज्ञा कहती है- इतनी खुश हूं कि मेरी खुशी का आपको तब पता चलेगा कि इतना नाचूंगी कि जब तक थक कर गिर न जाऊं।

View this post on Instagram

 

A post shared by ZEE TV (@zeetv)

इस पर अभि कहता है कि कल इंगेजमेंट है कल ही परफॉर्मेंस दे दो। शादी तक इंतजार नहीं हो पाएगा। इधर पीछे से सब कुछ प्राची सुन रही होती है। अभि के वहां से जाने के बाद प्राची दौड़ते हुए अभि के पास जाती है। पापा पापा कहते हुए वह अभि को रोकती है। आप क्यों कर रहे हो मेरी मां के साथ ऐसा। उन्होंने इतने साल आपका इंतजार किया है। मैं हर दिन सोचती हूं कि एक दिन आप आएंगे। तभी प्राची की बात काटते हुए अभि कहता है मैं क्यों आऊं? अब क्या होगा? अपने माता पिता को अलग होता देख क्या प्राची कोई नया कदम उठाएगी? कहानी में अब शानदार ट्विस्ट आने वाला है।