Kumkum Bhagya Preview Episode: ‘कुमकुम भाग्य’ शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। शो की स्टोरी लाइन यूनिक और फैमिली ड्रामा से भरपूर होने के कारण दर्शक भी शो को लेकर उत्साहित रहते हैं। शो में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा दिखाया जा रहा है। रेहा जबरन प्राची को अपने साथ भिड़ने के लिए उकसा रही है तो वहीं प्रज्ञा और अभि के मिलन में केवल एक हाथ का फासला है। नए वीक में शो की कहानी एक नया मोड़ लेते हुए नजर आएगी। प्राची अपनी मां प्रज्ञा से उसके पिता का नाम बताने के लिए दवाब डालेगी। जिसके बाद बेटी के प्यार के सामने मजबूर होकर आखिर प्रज्ञा उसके पिता का नाम बताएगी।

‘कुमकुम भाग्य’ के अपकमिंग प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है- अभि प्राची को उसकी बेटी रेहा की जान लेने की कोशिश करने के लिए उपदेश देता है। वह उसे बताता है कि वह रेहा की जरूरत के वक्त किस तरह से उसके पास हमेशा खड़ा रहा है और उसका साथ दिया है। इसके आगे वह कहता है कि वह प्राची का साथ देने के लिए खुद के बेटी के खिलाफ जाने के लिए भी तैयार है। वह यह जानकर भी हैरान हो जाता है कि प्राची उसकी बेटी रेहा को मारने की कोशिश कर रही है। अभि प्राची की मां के बारे में बात करने लगता है, लेकिन प्राची उसे टोक देती है। वहीं एक अन्य वीडियो में दिखाया गया है कि प्राची प्रज्ञा से अपने पिता का नाम पूछती है। बेटी के प्यार के कारण प्रज्ञा उससे उसके पिता से मिलवाने का वादा करती है।

अभि फैसला करता है कि वह प्राची की मां से मिलकर रहेगा। क्या इस बार आखिरकार अभि और प्रज्ञा का फिर से होगा आमना-सामना? कैसा होगा दोनों का रिएक्शन जब पता चलेगा दोनों को खुद की बेटियों का सच? क्या प्राची- रेहा के बीच होगी दोस्ती? इन तमाम सवालों के जवाब को जानने के लिए ‘कुमकुम भाग्य’ के अपकमिंग एपिसोड का दर्शकों को इंतजार है। शो में अभि और प्रज्ञा के बीच की केमेस्ट्री और रोमांटिक सीन दर्शकों को बहुत पसंद हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)