KumKum Bhagya Preview Episode: ‘कुमकुम भाग्य’ शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। शो में आने वाले हर वीक ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। दर्शकों को शो का ट्रैक इन दिनों खूब पसंद आ रहा है। कई सालों के बाद अभि ने एक बार फिर से प्रज्ञा के लिए अपने प्यार का इजहार किया है। शो के इस एपिसोड के लिए दर्शक बेहद उत्साहित हैं।
चैनल ने ‘कुमकुम भाग्य’ शो का एक प्रोमो वीडियो जारी किया है। वीडियो में दादी अभि से कहती हैं, ‘जरा मेरी बात पर ध्यान देना और जरा सोच-समझ लेना उस बारे में।’ दादी की बात के जवाब में अभि हंसते हुए कहता है- ”मैं इस बारे में सोचूंगा तो मेरी जो है न बुरा मान जाएगी। मैं आज भी उससे प्यार करता हूं और यह बात मेरी बीवी जानती है। मैं उससे दूर हूं लेकिन वो जानती है कि मैं उसकी जगह किसी को भी नहीं दूंगा।” अभि की बात सुनकर दादी कहती हैं- ‘इसलिए मैं कहती हूं कि प्राची की मां और तुम्हारी जोड़ी बहुत अच्छी रहेगी।’ इसके बाद अभि दादी को गले लगा लेता है।
वीडियो को देखने के बाद शो के फैन्स प्रज्ञा और अभि के मिलन के लिए बहुत उत्साहित हैं। एक यूजर ने लिखा- कियारा की मौत के बाद ऐसा लगता था कि अभि अब प्रज्ञा से प्यार नहीं करता है, लेकिन यह देखकर अच्छा लगा। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- हम प्रज्ञा और अभि के मिलन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं कई सारे फैन्स ने मेकर्स ने निवेदन किया है कि आने वाले शो के ट्रैक में अभि और प्रज्ञा का मिलन करवा दीजिए। एक यूजर लिखता है- अब बहुत दिन हो गए हैं प्लीज अब तो अभि और प्रज्ञा को एक कर दो।
बता दें कि पिछले दिनों फैन्स को लगा था कि अब अभि और प्रज्ञा की मुलाकात होने वाली है। दोनों एक पुरानी बिल्डिंग में मिले भी थे, तभी अभि और प्रज्ञा के साथ हादसा हो जाता है और दोनों की राहें अलग हो जाती हैं। इसके बाद प्रज्ञा अभि वाले कमरे में एंट्री लेती, फिर भी दोनों एक-दूसरे के सामने नहीं आते हैं। बीते सप्ताह सीएम के कार्यक्रम में भी इन दोनों प्रेमियों का मिलन नहीं हो पाता है। ऐसे में क्या अब एक होने वाले हैं अभि और प्रज्ञा यह सवाल फैन्स के जहन में उठ रहा है?
