Kumkum Bhagya May 22, 2019 Preview: ‘कुमकुम भाग्य’ सीरियल का इन दिनों ट्रैक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शो में सालों के बाद अभि-प्रज्ञा की मुलाकात हुई है। हालांकि इस मुलाकात में अभि-प्रज्ञा के साथ एक हादसा हो जाता है। जिसके चलते फैन्स थोड़ा नाराज भी हैं। शो के दर्शक अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि लंबे इंतजार के बाद अभि-प्रज्ञा की मुलाकात हुई, और इसी मुलाकात में दोनों के साथ हादसा भी हो गया।

शो की नए एपिसोड की बात करें तो दिखाया गया है कि अभि-प्रज्ञा एक कमरे में बंद हो जाते हैं। दोनों एक-दूसरे से बात करने के लिए पास जाने ही वाले होते हैं कि अभि के ऊपर एक एक भारी पत्थर गिर जाता है। जिसके चलते अभि के सिर से खून गिरने लगता है। अभि को इस हालत में देखकर प्रज्ञा रोते हुए उसके पास जाती है, जैसे ही वह अभि के पास पहुंचती है, उसके हाथ में भी एक पत्थर गिर जाता है। हादसे के कारण अभि-प्रज्ञा बेहोश हो जाते हैं।


कहा जा रहा है कि आने वाले ट्रैक में प्रज्ञा की याददाश्त चली जाएगी। जिसके कारण वह प्राची को भी भूल जाएगी। प्रज्ञा को केवल कियारा और अभि वाले 20 साल ही याद रहेंगे। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि प्रज्ञा के साथ ही अभि की भी याददाश्त जा सकती है। सोशल मीडिया यूजर्स ने अपना रिएक्शन शो के प्रोमो वीडियो में दिया है। एक यूजर ने लिखा- सालों बाद दोनों की मुलाकात हुई है, दोनों की याददाश्त मत जाने देना। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- डायरेक्टर हर बार याददाश्त जाने वाली ही कहानी दिखाते हैं, इस बार प्लीज अभि की याददाश्त मत खोने देना। बता दें कि शो का प्रोमो वीडियो यू-ट्यूब पर पांचवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। वीडियो को 8 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)