Kumkum Bhagya Latest Episode online: शो कुमकुम भाग्य में इस वक्त हाई-वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। अभि-प्रज्ञा का अब फाइनली मिलन होने जा रहा है। जब भी अभि-प्रज्ञा की मुलाकात हुई है तब तब गिरते पड़ते ही हुई है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होगा। दर्शकों को प्रज्ञा अभि की बाहों में दिखाई देगी। लेकिन इससे पहले शो में होने वाला है बड़ा खुलासा। प्रज्ञा के सामने रिया की सच्चाई आने वाली है कि रिया ही उसकी दूसरी बेटी है।

ये खबर उसे तब होगी जब शहाना घर पर उसे मिस्टर मेहरा और उसकी बेटी के बारे में बताएगी। ऐसे में मिस्टर मेहरा को लेकर प्रज्ञा को हिंट मिलेगी और वह पहचान जाएगी कि मिस्टर मेहरा कोई और नहीं उसका अभि ही है। ऐसे में ये साफ हो जाएगा कि जो लड़की प्रज्ञा के कॉलेज में है यानी कि रिया वही उसकी दूसरी बेटी है। इस बारे में जानने के बाद मेलोड्रामा स्टार्ट होगा और प्रज्ञा बहुत ही सेंटी हो जाएगी। इमोशनल होकर वह मेहरा हाउस के बाहर जा पहुंचेगी। ऐसे में वह अपने उसी पुराने घर को देख कर रोएगी जहां वह 20 साल पहले रहा करती थी।

लेकिन फिर प्रज्ञा की आत्मा उसे गवाही देगी कि वह अब उस रास्ते क्यों जा रही है जिस रास्ते को वह 20 साल पहले भुला चुकी है। ऐसे में वह वापसी करलेगी। लेकिन कहानी में तो ट्विस्ट भी है ना। दूसरी तरफ अभि अपने दोस्त के साथ प्रज्ञा के घर यानी सरिता जी के पास जा पहुंचा है। वह उन्हें केट्रिंग का कॉन्ट्रैक्ट देना चाहता है। ऐसे में प्रज्ञाघर पहुंचते ही जब अभि को वहां देखेगी तो वह इमोशन हो जाएगी और छिपकर रोएगी।

[bc_video video_id=”6069662550001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

अब शो में आगे क्या होगा? क्या प्रज्ञा खुलकर अभि के सामने आ पाएगी? क्या अपनी बेटियों की खातिर एक बार फिर से प्रज्ञा मेहरा परिवार में वापसी करेगी? जानने के लिए पढ़ते रहें जनसत्ता.कॉम के लेटेस्ट सीरियल अपडेट्स।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)