KumKum Bhagya: कुमकुम भाग्य शो दर्शकों का फेवरेट डेली सोप है। इस शो में प्रज्ञा-अभि कैरेक्टर्स के फैन्स उन्हें साथ में देखना खूब पसंद करते हैं। ऐसे में फैन्स इस शो का कोई भी एपिसोड देखना मिस नहीं करते। इस वक्त ‘कुमकुम भाग्य’ में काफी दिलचस्प मोड़ आया है जिसे लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। कुमकुम भाग्य में लीप की वजह से अभि-प्रज्ञा के बीच दूरियां दिखाई गई हैं।

इसमें प्रज्ञा और अभि की दो बच्चियां दिखाई गई हैं प्राची और रेहा। रेहा अभि के पास और प्राची प्रज्ञा के पास है। ऐसे मे ंजल्द ही ये परिवार अब एक होता नजर आ सकता है। दर्शक इस शो को जितनी स्पीड से देख कर आधे घंटे में खत्म करते हैं, उन सीन्स को बनाने में दिन-रात-शाम एक कर दी जाती है। तब जाकर एक एपिसोड तैयार होता है। कुमकुम भाग्य शो केआधे घंटे के सलॉट को शूट करने के लिए काफी मेहनत लगती है।

टीवी पर झट से जैसे एपिसोड प्रसारित होता है वैसे शूटिंग झट से खत्म नहीं होती है। एक-एक सीन को शूट कर एडिटिंग करने में काफी वक्त लगता है। वहीं शूटिंग में कई बार ऐसा होता है जब एक ही सीन को बार-बार शूट करना पड़ता है और कई सारे टेक्स लेने पड़ते हैं। देखें वीडियो:-

बता दें, इस शो के अगले एपिसोड में प्राची और प्रज्ञा के बीच अभि को लेकर बात होने वाली है। शो में प्रज्ञा और अभि की अरसों बाद मुलाकात होने वाली थी। लेकिन एक्सिडेंट की वजह से अभि-प्रज्ञा मिल नहीं पाते। अब आने वाले एपिसोड में प्रज्ञा को पता चलेगा कि अभि अपनी याददाश्त खो चुका है। तो वहीं उसे खून की जरूरत है, जो कि प्रज्ञा की बेटी प्राची उसे देगी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)