Kumkum Bhagya Full Written Episode 28 June 2019: शो कुमकुम भाग्य दर्शकों का इस वक्त फेवरेट शो बना हुआ है। शो में सरिता जी अभि से जा मिलती हैं। ऐसे में वह अभि को जिंदगी में अकेला देखती है। वह बुजुर्ग महिला अभि और प्राची की मां यानी प्रज्ञा की शादी की बात कर बैठती है। वह कहती है- ‘आप और प्राची की मां साथ में काफी अच्छे लगोगे।’ अभि इस बात को हंसी में टालने लगता है। लेकिन सरिता जी अभि के पीछे पड़ जाती है। इसके बाद अभि सरिता से कहता है कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है और अगर उसे पता चल गया तो उसे इस बात का बहुत बुरा लगेगा। अभि कहता है- ‘भले ही वह मुझसे दूर हो लेकिन प्यार वो मुझी से करती है।’ सरिता बाद में कहती है कि इस बारे में सोच के देखना।

दूसरी तरफ दिशा और प्राची पूरब की गाड़ी में जा बैठते हैं। दरअसल, प्राची को अचानक पूरब दिख जाता है ऐसे में वह दिशा को लेकर जबरन उसकी गाड़ी में बैठ जाती है। पहले दिशा देख नहीं पाती की गाड़ी में कौन बैठा है। बाद में उसे पता चलता है कि गाड़ी पूरब की है। इस बीच वह काफी असहज हो जाती है। पीछे प्राची बैठती है और आगे पूरब के साथ दिशा बैठ जाती है। दिशा की आंखों में आंसू आनेलगते हैं। पूरब भी कुछ नहीं कह पाता।

इधर, आलिया रिया को कह रही है कि जो हुआ ठीक ही हुआ। साथ ही वह उस उल्टी शिक्षा देती है कि ‘तुमने सबको सच क्यों बताया कि वह सब कुछ तुमने किया था।’ ऐसे में आलिया की बात दादी सुन लेती है। दादी तुरंत वहां आती है और रिया को वहां से जाने के लिए कही है।

दादी इस बीच उसे सुनाती है कि ‘पूरब का खयाल रखो। तुम पूरब के साथ कैसा बर्ताव करती हो।’ दादी आलिया को नसीहत देती है कि तुम अपने पति से पहले ऐसे व्यवहार नहीं करती थी। तुम उससे प्यार नहीं करती। अब शो में आने वाले एपिसोड में क्या होगा? क्या अभि-प्रज्ञा की मुलाकात एक दूसरे के घर रिश्ता लेजाकर होगी? ये देखना काफी इंट्रस्टिंग होगा।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)