Kumkum Bhagya 10, June 2019, Full Episode: टीवी के पॉपुलर शो ‘कुमकुम भाग्य’ में इस वक्त काफी सस्पेंस देखने को मिल रहा है। एक तरफ रिया के मर जाने की खबर से अभि बहुत दुखी और परेशान हो गया है। तो वहीं दूसरी तरफ प्रज्ञा अपनी बेटी के संस्कारों पर पूरा भरोसा करती है। ऐसे में वह कहती है कि उसकी बेटी ने किसी को नहीं मारा। उसे अचानक अहसास होता है कि उसकी बेटी के साथ रहने वाली उसकी सहेलियां उसके साथ नहीं है। तभी वह उन दो लड़कियों को हंसते हुए देख लेती है जो प्राची और रिया की दूर से तस्वीरें निकाल कर लाई थी। ऐसे में वह सारी चाल समझ जाती है।

अब दूसरी तरफ अभि प्राची पर अपना गुस्सा निकालता है। वह कहता है कि ‘तुमने ऐसा क्यों किया अपनी बेटी के लिए मैंने तुम्हारी मदद की औऱ तुमने उसे पहाड़ी से नीचे फेंक दिया।’ लेकिन प्राची लगातार कहती है कि उसने कुछ किया ही नहीं।

अब आने वाले एपिसोड में क्या होगा!

अभि का दोस्त जब रिया को फोन ट्राय करेगा तो गलती से रिया उसका फोन काट देगी। इससे उसे शक हो जाएगा कि रिया झूठ बोल रही है और वह बिलकुल सही सलामत है। यही बात वह अभि को बताएगा। अभि की सांस में सांस तो आएगी। लेकिन उसे गुस्सा भी उतना आएगा। क्योंकि उसने प्राची को फंसाने की घिनौनी चाल चली है। ऐसे में अब रिया को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

इस एपिसोड को देखने के बाद इस शो के फैंस कहते नजर आ रहे हैं कि ‘इसको तो जेल भेज देना चाहिए।’ तो कोई कहता दिखा ‘ऱणबीर को प्राची का साथ देना चाहिए।’ दरअसल शो में जब रणबीर को इस बारे में पता चलता है तो वह प्राची पर भड़क जाता है और उसे काफी कुछ सुना देता है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)