Kumkum Bhagya Full Episode Online in Hindi: जी टीवी के पॉपुलर शो ‘कुमकुम भाग्य’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शो के हैरान कर देने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स ने लोगों का उत्साह बरकरार रखा है। अब दर्शकों को देखने को मिलेगा कि आलिया तनु से कहती है कि किंग ही अभि और प्रज्ञा को अलग करने में उसकी मदद कर सकता है। किंग किसी भी हालत में प्रज्ञा के प्यार को हासिल करना चाहता है। किंग सोचता है कि अगर प्रज्ञा उसकी नहीं हो सकती, तो वह किसी और भी नहीं होने देगा। वहीं प्रज्ञा तो हमेशा से अभि से प्यार करती आई है।

प्रज्ञा अभि के प्यार में पागल किंग से कहती है कि वह उससे शादी नहीं कर सकती क्योंकि वह अभि से ही शादी करना चाहती है। इस बात से किंग का दिमाग और खराब हो जाता है। किंग प्रज्ञा को धमकी देता है कि वह उसकी शादी नहीं होने देगा, क्योंकि वह किसी और के साथ नहीं जी सकता। जहां एक ओर किंग के प्रज्ञा के प्यार को हासिल करने के कुछ भी करने के लिए तैयार है तो वहीं अभि ने बेटी कियारा को सब कुछ बता दिया है। अभि कियारा को अपने परिवार से भी मिलाता है। परिवार वाले खुशियां मना रहे होते हैं, तभी एक फोन आता है। फोन में इशारा है कि अभि और प्रज्ञा की जान खतरे में है।

वहीं दूसरी ओर दर्शकों को शो में अब और ज्यादा ड्रामा देखने को मिलेगा। दरअसल तनु प्रेग्नेंट प्रज्ञा के जन्मे की जान लेने का प्लान बनाती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रज्ञा दूसरी बार मां बनने वाली है। एक एंटरनेटमेंट वेबसाइट के मुताबिक, ”तनु जो कि हमेशा से ही प्रज्ञा को नापसंद करती आई है। अब एक खतरनाक कदम उठाने वाली है। तनु देखती है कि प्रज्ञा अब फिर से खुश है। जिसके बाद वह प्रज्ञा के बच्चे को मारने की साजिश रचती है।” ऐसे में आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि प्रज्ञा और अभि की जान क्या बच पाएगी? या फिर प्रज्ञा के बच्चे की जान ले लेगी तनु?

(और ENTERTAINMENT NEWS)

रियल लाइफ में बेहद Cool हैं कुमकुम भाग्य की विलन आलिया, 2006 में चंडीगढ़ से जीती थीं ये खिताब