कुमकुम भाग्य के 29 सितंबर के एपिसोड में अभि के साथ जा रही प्रज्ञा कार में सोचती है कि जरूर आलिया और तनु ने ही इनकी हालत की है। आलिया ने ही इन्हें ज्यादा शराब पिला दी जिसकी वजह से इनकी ये हालत हुई है। प्रज्ञा , अभि को उसके घर यहां तक कि उसके कमरे तक छोड़ती है। दादी ये सब देख लेती है। प्रज्ञा को अभि के कमरे में जाते ही उसे अपने पुराने दिन याद आते हैं। फिर वो सोचती है कि यहां अब और नहीं रुकना चाहिए क्योंकि किसी और ने साथ में देख लिया तो प्रॉब्लम हो जाएगी। सुबह जब अभि उठता है तो सोचता है कि वो घर कैसे पहुंचा और उसे वहां तक लाया कौन। उसे कुछ भी याद नहीं आता। तभी इंदु दादी और उसकी दादी आकर उसपर चिल्लाती हैं, राज भी न्यूजपेपर में उसका नाम और फोटो देखकर उसे बोलता है कि उन्हें यकीन नहीं आ रहा है कि उसने इतना बड़ा रॉकस्टार होकर दारू पीकर अपना नाम खराब किया। इस पर अभि सबको बोलता है कि उसने कुछ नहीं किया है, और उसे कुछ याद नहीं आ रहा। अभि इस बारे में आलिया से बात करना चाहता है, और उसके कमरे में जाता है।
इधर प्रज्ञा घर से जल्दी निकलती है । वो अभि की तबीयत के बारे में चिंता करती है। सरला उससे जल्दी जाने का कारण पूछती है। उसके हाथ में चेक देखकर ये भी पूछती हैं कि ये कहां से आया। इस पर प्रज्ञा ये बोलती है कि ये लव लाईफ कंपनी ने दिया है। न्यजपेपर वाली बात आलिया से पूछने पर आलिया, अभि को ही उल्टा सुनाने लगती है । वो बोलती है कि उसे भी यकीन नहीं आ रहा है कि भाई ऐसा कैसे कर सकते हैं। अगर वे तनु को पसंद करते हैं तो उसे प्यार से मनाना था न कि उसके साथ ऐसी हरकतें करते। अभि अब भी मना कर रहा है कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया है वो नशे की हालत में भी ऐसी गिरी हरकत नहीं कर सकता है। आलिया उसे बोलती है कि ये खबर सारी मीडिया और नेट पर फैल चुकी है और अब बस एक ही रास्ता बचा है। अभि के पूछने पर वो बोलती है कि उसे तनु के साथ रिलेशनशिप में आ जाना चाहिए।
प्रज्ञा, अभि के घर पहुंचती है लेकिन उसे नीचे कोई दिखाई नहीं देता है। वो सोचती है कि अभी तक सब सो ही तो नहीं रहे हैं। सोफे से न्यूजपेपर उठा कर वो अभि को देने उसके कमरे की तरफ जा रही है। वहां अभि और आलिया बात कर रहे हैं। आलिया, प्रज्ञा को वहां देखकर उस पर चिल्लाते हुए वहां से नीचे चले जाने को कहती है। आलिया ,अभि को तनु के साथ शादी करने के लिए फोर्स करती है। लंकिन अभि बोलता है कि शादी ही तो आखिरी रास्ता नहीं बचा है। वो परेशान हो जाता है।
कल 30 सितंबर के एपिसोड में आप देखेंगे कि क्या प्रज्ञा को आलिया और तनु की साजिश का पता चल पाता है।
Read Also: