कुमकुम भाग्य के 26 सितंबर के एपिसोड में आपने देखा कि अभि, प्रज्ञा को अपने घर लेकर आता है और सबसे अपनी नई सेक्रेटरी बोल कर मिलवाता है। इंदु दादी अभि से पूछती है कि क्या वो इस लड़की को पहचानता है लेकिन वो उसे नहीं पहचाता है। सभी उसे अपने घर पर देखकर चौंक जाते हैं। आलिया प्रज्ञा को देखकर अपने भाई से बोलती है कि उसे इस लड़की को सेक्रेटरी हायर करने की क्या जरुरत थी उसे इससे भी अच्छी लड़की मिल सकती थी, इस पर अभि उसे बोलता है कि इसमें वो सारी क्वालिटी है जो एक सेक्रेटरी में होनी चाहिए साथ ही ये बहुत टैलेंटेड भी है जो हमारे बहुत काम आएगी। अभि प्रज्ञा को अपने घर में सभी से परिचय करवाता है और घर पर भी सभी की हेल्प करने बोलता है और साथ ही ये भी बोलता है कि इसके लिए उसे एक्सट्रा पे भी करेंगे। अभि,अपनी बहन आलिया को बोलता है कि वो उसे सारे काम समझा देगी।

इधर अभि के घर पर प्रज्ञा को अपनी शादी के समय की सारी पुरानी बातें याद आती है। तनु, आलिया पर गुस्सा होती है कि उसे सब कुछ पता था कि प्रज्ञा अभि से मिल रही है लेकिन उसने उसे कुछ बताया भी नहीं। वो इस बात से काफी इंसिक्योर है कि प्रज्ञा, अभि से मिलने बाद इस घर तक भी पहुंच गई। इस पर आलिया बोलती है मुझे ब्लेम लगाने से कुछ नहीं होगा, जब भाई खुद ही उस प्रज्ञा से मिलने के लिए बेचैन होते रहते हैं, भाई से प्रज्ञा को अलग करने की सारे प्लान्स फेल हो रहे हैं । वो आगे कहती है कि वो कुछ ऐसा प्लान करेगी कि वो इस घर में आने से पहले ही हमारी फैमिली से दूर हो जाए। इधर अभि की दादी, प्रज्ञा से काफी नाराज है कि उसे मना करने के बाद भी वो अभि से मिलती है, वो प्रज्ञा से अपने यहां से चले जाने को कहती हैं। प्रज्ञा, दादी को अपनी परेशानी और मजबूरी शेयर करती है। दादी उससे कहती है कि उसे अभि की सेक्रेटरी बनना मंजूर नहीं करना चाहिए था। प्रज्ञा उनसे बताती है कि किस हालात में वो इस घर तक आई है।

कल यानि 27 सितंबर के एपिसोड में आप देखेंगे कि आलिया , प्रज्ञा को उसे और उसकी फैमिली को बर्बाद करने की धमकी देती है।

Read Also:

कुमकुम भाग्य में अभि के सामने आया उसकी शादी का राज