टीवी के लोकप्रिय शो कुमकुम भाग्य में अब नया बदलाव आने वाला है। खूबसूरत एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने इस शो को छोड़ने का फैसला लिया है। 21 फरवरी को उनका शो में आखिरी दिन था, अब वो इस शो में नजर नहीं आएंगी। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टग्राम के जरिए दी है। ये खबर जानके के बाद उनके फैंस हैरान रह गए हैं।
पूजा बनर्जी की मानें तो उन्होंने खुद इस शो को छोड़ने का फैसला लिया है। पूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘सी यू अगेन(see you again), ‘यूनिट हम फिर मिलेंगें। इस खूबसूरत सफर के लिए कुमकुम भाग्य की टीम का शुक्रिया। मेरे प्रेग्नेंसी के दौरान ढेर सारे प्यार और मुझे खास महसूस करवाने के लिए मैं हमेशा आप सभी की आभारी रहूंगी।’
एक्ट्रेस ने अपने सहकलाकारों के अलावा कैमरा डिपार्टमेंट, मेकअप और हेयर डिपार्टमेंट और अन्य जूनियर्स के लिए भी संदेश लिखा। उन्होंने लिखा कि वो उन सभी को बहुत प्यार करती हैं।’ इसी के साथ उन्होंने कुमकुम भाग्य में काम करने वाले कई कलाकारों को टैग किया। उनकी पोस्ट पर उनके साथी कलाकारों ने उन्हें शुभकामनाएं दी और ख्याल रखने को कहा। उनके टीम के लोगों के अलावा उनके फैंस भी इस पोस्ट पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।
शूट के आखिरी दिन पूजा बनर्जी के लिए सेट पर एक सरप्राइज पार्टी भी रखी गई थी। पूरी टीम ने मिलकर उन्हें फेयरवल दी। ‘कुमकुम भाग्य’ की टीम ने उन्हें स्पेशल महसूस कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
बता दें कि एक्ट्रेस पूजा बनर्जी जल्द ही मां बनने वाली हैं। यही कारण है कि उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है। अपनी प्रेगनेंसी के समय भी पूजा शो के लिए शूटिंग कर रही थीं। अब वो अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में कदम रख चुकी है, जिसके चलते उन्होंने शो छोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक मार्च में उनके घर में किलकारी गूंजेगी।पूजा ने 28 फरवरी साल 2017 में भारतीय स्विमिंग खिलाड़ी संदीप सेजवाल के संग शादी के बंधन में बंधी थीं।