Kumkum Bhagya Actress Sriti Jha: ‘कुमकुम भाग्य’ एक्ट्रेस सृति झा लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। शो में प्रज्ञा का रोल अदा करने वालीं एक्ट्रेस की सादगी दर्शकों के दिलों में घर कर गई है। ऑनस्क्रीन ट्रेडिशनल लुक में नजर आने वालीं सृति सोशल मीडिया पर काफी बोल्ड अवतार में नजर आती हैं। सृति के फैन्स एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक के बारे में जानना चाहते हैं। क्या आप जानते हैं कि सृति शो के एक एपिसोड की कितनी शूटिंग के लिए कितनी फीस लेती हैं और प्रज्ञा के पास कुल कितनी संपत्ति है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सृति झा ‘कुमकुम भाग्य’ शो के एक एपिसोड की शूटिंग के लिए करीब 60 हजार रुपए का मेहनताना लेती हैं। वहीं उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो करीब 1 मिलियन की सृति मालकिन हैं। भारतीय मुद्रा में ‘कुमकुम भाग्य’ एक्ट्रेस के पास करीब 1 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है। सृति झा को ‘कुमकुम भाग्य’ के अलावा ‘शौर्य और सुहानी’, ‘जिया जले’, ‘ज्योति’, ‘रक्त संबंध’ और ‘दिल से दुआ सौभाग्यवती भव:’ में भी देखा जा चुका है। वहीं सृति को ‘कुमकुम भाग्य’ शो में शब्बीर अहलूवालिया संग बेस्ट जोड़ी के लिए टेली अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है।
सृति ने अपने करियर की शुरूआत साल 2007 में ‘धूम मचाओ धूम’ शो से की थी। इसके बाद उन्हें एनडीटीवी इमेजिन चैनल के शो ‘ज्योति’ में नजर आईं। इसके बाद सृति सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गईं और लोगों के बीच पॉपुलर होती गईं। सृति को सोशल मीडिया पर करीब 10 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। सृति इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और परिवार से लेकर दोस्तों संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
‘कुमकुम भाग्य’ शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अभि-प्रज्ञा की मुलाकात में केवल एक कदम का फासला है। दरवाजे के पीछे खड़ी प्रज्ञा अभि के सामने नहीं आ पाती है। आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि क्या अभि-प्रज्ञा की मुलाकात हो पाएगी।

