Sriti Jha kumkum Bhagya: ‘कुमकुम भाग्य’ एक्ट्रेस सृति झा की लोगों के बीच जबरदस्त पॉपुलैरिटी है। शो में सृति का किरदार प्रज्ञा घर-घर पॉपुलर है। अपनी किरदार से लाखों लोगों का दिल जीतने वालीं सृति सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। यही कारण है कि ‘प्रज्ञा’ अक्सर इंस्टाग्राम हैंडल से अपने टूर या फिर शूटिंग सेट से तस्वीरों को साझा करती हैं। वहीं सृति की अब एक तस्वीर को देखने के बाद फैन्स हैरान हैं। सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस से सवाल पूछ रहे हैं कि क्या वह कुमकुम भाग्य की प्रज्ञा हैं?
तस्वीर में प्रज्ञा व्हाइट टी-शर्ट के साथ डेनिम शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं। ब्लैक कलर के साथ ब्लैक चश्मा सृति पर काफी शूट कर रहा है। मिरर के सामने सेल्फी लेतीं सृति का कूल लुक फैन्स का दिल जीत रहा है। सृति का यह नया अवतार देखकर फैन्स हैरान हैं। एक्ट्रेस मिनी प्रधान ने सृति की पोस्ट पर लिखा- क्या तुम सृति हो, यह बहुत कूल तस्वीर है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- क्या यह प्रज्ञा है? वहीं एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा- यह लड़की मार डालेगी।
सृति झा की फैन-फॉलोइंग का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है। सृति की इस तस्वीर को हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स मिल गए हैं। सृति के इंस्टाग्राम पर 10 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। ‘कुमकुम भाग्य’ सीरियल की बात करें तो शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अभि और प्रज्ञा की शादी की बात एक बार फिर से चल रही है। वहीं पार्टी में अभि के इमोशनल होने पर प्राची उससे पूछती है कि क्या हुआ है? अभि कहता है कि उसे अपनी पत्नी की याद सता रही है और जेब से अपनी पर्स निकालता है जिसमें प्रज्ञा की तस्वीर रखी होती है। ऐसे में आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्राची के सामने आएगा अभि का सच? क्या अभि और प्रज्ञा फिर से लेंगे सात फेरे?