Kumkum Bhagya Actress Sriti Jha: ‘कुमकुम भाग्य’ एक्ट्रेस सृति झा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सृति झा का उनके बॉयफ्रेंड कुणाल करण कपूर संग ब्रेकअप हो चुका है। कहा जा रहा है कि कुमकुम भाग्य की प्रज्ञा अब रियल लाइफ में अकेली पड़ गई हैं। हालांकि सृति और कुणाल के डेटिंग की खबरें काफी दिनों से चल रही थीं। हालांकि हर बार दोनों स्टार्स अपने रिलेशनशिप की खबरों को नकारते आए थे और दोनों का दावा था कि वह अच्छे दोस्त हैं।
टीओआई ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ‘न बोले तुम न मैंने कुछ कहा’ एक्टर कुणाल करण कपूर और सृति झा एक-दूसरे संग गंभीर रिलेशनशिप में थे। हालांकि अब दोनों का रिश्ता टूट चुका है। वहीं कई अन्य रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कुणाल और सृति के बीच पिछले कुछ वक्त से कुछ ठीक नहीं चल रहा था। दोनों के बीच के हालात काफी खराब हो गए थे। कहा जा रहा है कि कुछ महीनों से दोनों के बीच दूरियां काफी बढ़ गई थीं।
बता दें कि सृति झा कुणाल से पहले एक्टर हर्षद चोपड़ा संग रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं। हर्षद और सृति एक साथ ‘सौभाग्यवती भव:’ सीरियल में नजर आए थे। कुणाल करण कपूर और हर्षद चोपड़ा करीबी दोस्त भी रह चुके हैं। कहा जाता है कि सृति का हर्षद संग रिश्ता तोड़ने के बाद कुणाल संग नजदीकियां बढ़ाने के चलते दोनों की दोस्ती में दरार आ गई थी। साल 2017 में कुणाल और सृति थाईलैंड में छुट्टी मनाते हुए भी नजर आए थे। इसके अलावा भी सृति और कुणाल को एक साथ कई मौकों पर स्पॉट किया जा चुका है।