Kumkum Bhagya : टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ में प्रज्ञा और अभि के बीच बढ़ रही नजदीकियों के चलते दर्शकों को शो में काफी मसाला देखने को मिल रहा है। कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आलिया पार्टी में सभी को जाकर बताती है कि उसने प्राची और संजू को एक साथ कमरे में देखा है और उसे अच्छे से पता है कि कमरे में क्या हो रहा था।
आलिया आगे कहती है कि वो किसी को कुछ करने से रोक तो नहीं सकते हैं लेकिन वो ऐसा काम कर सकते हैं ताकि किसी के साथ कुछ गलत न हो। आलिया के पार्टी में मौजूद सभी लोगों को भड़काने के बाद रिया, प्राची और संजू को कमरे से बुलाने जाती है। वहीं प्राची अपने पास संजू को देखकर असमंजस में पड़ जाती है।
अब आज के एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्राची खुद को मुसीबत से बचा पाएगी या फिर वो बड़ी मुसीबत में फंस जाएगी। वहीं कल के एपिसोड की बात करें तो कल कुमकुम भाग्य मे दिखाया गया था कि प्राची जूस पीने के बाद बेहोशी की हालत में आ जाती है क्योंकि उसमें रिया ने ड्रग्स मिलाया हुआ था।
इससे पहले संजू ने प्राची को ड्रिंक लेने के लिए मना किया और साबित कर दिया कि उसने उसे माफ कर दिया है। ड्रिंक लेने के बाद प्राची मदहोश हो जाती है। मदहोसी की हालत में वो ड्रेस से दाग हटाने के लिए गेस्ट वॉशरूम जाती है। संजू उसका पीछा करता है और उसके कुर्ते पर पानी गिराता है।
प्राची उसे कुर्ता उतारने में मदद करती है लेकिन वे फिसल जाते हैं और बिस्तर पर गिर जाते हैं। इस पूरे वाक्ये को रिया द्वारा प्रोजेक्टर से नीचे दिखाया जाता है जो पार्टी में मौजूद सभी लोगों को हैरान करता है।

