Kumkum Bhagya 5 August Serial Twist: जी टीवी का शो ‘कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)’ में रोमांचक मोड़ आया है। शो में अभि (Shabir Ahluwalia) और प्रज्ञा (Sriti Jha) की लाइफ में हर रोज कोई न कोई नया मोड़ आता है। दोनों की लाइफ में आने वाले तूफान का असर उनकी बेटियों रेहा और प्राची पर पड़ता है। अब शो के आने वाले एपिसोड के प्रोमो वीडियो को देखकर लगता है कि अभि-प्रज्ञा का 20 साल के बाद मिलन होने वाला है।
शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि प्रज्ञा अपनी मकान मालकिन सरिता के साथ ऑर्किड होटल पहुंचती है। दरअसल सरिता अभि यानि मिस्टर मेहरा और प्रज्ञा की मुलाकात कराने के लिए आई है। अभि-प्रज्ञा इस बात से अंजान हैं कि वह एक-दूसरे से मिलने वाले हैं। हालांकि होटल में अभि सरिता और प्रज्ञा को खोज नहीं पाता है कि वह लोग कहां हैं? ऐसे में अभि सरिता को कॉल करता है कि वह कहां पर है क्योंकि वह उसे खोज नहीं पा रहा है। प्रज्ञा भी अभि को मिस्टर मेहरा को खोज रही होती है। सरिता अभि को कॉल पीछे मुड़ने के लिए कहती हैं। इस दौरान भी अभि और प्रज्ञा का सामना नहीं हो पाता है।
https://www.instagram.com/p/B0rIvKBnx04/
वहीं आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि होटल में लाइटें बंद होती हैं। इस दौरान अभि माइक लेकर वहां पर मौजूद लोगों को प्यार के बारे में बताता है। अभि कहता है कि प्यार उसके लिए एक एहसास है, जिसके बारे में आप लोगों को बता नहीं सकते हैं। अभि कहता है कि वह लोगों से सवाल पूछेगा उन्हें उसके सवाल के जवाब देने होंगे। अभि सवाल पूछता है कि प्यार क्या होता है? अभि के सवाल का जवाब देने के लिए प्रज्ञा अपना उठाती है। क्या कुछ इस तरह से अभि और प्रज्ञा एक-दूसरे के आने वाले हैं सामने? क्या अभि-प्रज्ञा 20 साल बाद होने जा रहे एक? जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।

