Kumkum Bhagya 4 July 2019 Preview: सृति झा (प्रज्ञा) और शब्बीर अहलूवालिया (अभि) स्टारर शो ‘कुमकुम भाग्य’ दर्शकों को खूब भाता है। अभि और प्रज्ञा की जोड़ी दर्शकों के दिलों में राज करती है। यही कारण है कि शो टीआरपी चार्ट पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। दर्शकों को इन दिनों शो में चल रहा ट्रैक पसंद आ रहा है। अब रेहा, प्राची और रणबीर के बीच ट्रायगल दिखाया जा रहा है। अपने प्यार के खातिर अब अभि-प्रज्ञा की जुड़वां बेटियां रेहा और प्राची एक-दूसरे के सामने तक आ गई हैं। जिसके बाद सवाल यह उठ रहा है कि अपनी बेटियों को इस मुश्किल से कैसे निकालेंगे अभि और प्रज्ञा? दिलचस्प बात यह है कि अभि और प्रज्ञा का भी अभी तक मिलन नहीं हुआ है।
शो के बीते एपिसोड में हमने देखा कि मिताली मीरा को आलिया से दूर रहने की चेतावनी देती है। आलिया को डर है कि कहीं मिताली को पता न चल जाए कि मीरा अभि को पसंद करती है। वहीं प्राची अभि के लिए तोहफा खरीदती है लेकिन सहाना को लगता है कि यह रणबीर के लिए है। रेहा रणबीर से बात करने के लिए इंकार कर देती है, फिर भी रणबीर उसके साथ फ्लर्ट करने की कोशिश करता है। वहीं दूसरी ओर पूरब दिशा के बारे में सोच रहा होता है, तभी दिशा उससे बात करने की कोशिश करती है। पूरब सोचता है कि दिशा उसके आईलवयू कह रही है। आलिया खुश हो जाती है कि पूरब आखिरकार उसे प्यार करता है।
‘कुमकुम भाग्य’ में आज रात दिखाया जाएगा कि रेहा प्राची को रणबीर से दूर रहने के लिए कहेंगी। प्राची रेहा को समझाने की कोशिश करते हुए नजर आएगी कि वह रणबीर में रूचि नहीं रखती। वहीं जब मीरा अचानक से दरवाजा खोलती है तो रेहा और प्राची को साथ देखती है। वहीं रणबीर का पिता विक्रम अभि से कहता है कि उसके पास तो उसकी लाइफ है। विक्रम कहता है कि जिस आदमी के पास पत्नी होती है, उसके पास उसकी लाइफ नहीं होती है। अभि के पास वाइफ नहीं है तो लाइफ है। यह बात सुनकर अभि अपनी पत्नी को मिस करने लगता है। क्या अभि फिर से शादी पर करेगा विचार और सरिता की सलाह मान लेगा?

