Kumkum Bhagya : टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक कुमकुम भाग्य की कहानी में रोजाना टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया गया कि अभि और प्रज्ञा शादी में एक साथ डांस कर रहे हैं। डांस करते वक्त एक भी पल अभि की आंखें प्रज्ञा से नहीं हटती। अभि, प्रज्ञा को ऐसे देख रहा होता है जैसे उसकी आंखों में प्रज्ञा के लिए प्यार का सागर उमड़ पड़ा हो। इस दौरान प्रज्ञा भी अभि के प्यार को महसूस करती है।
वहीं आज के एपिसोड में दिखाया गया कि प्रियंका, ऋषि के कमरे में एन्ट्री करती है लेकिन इसी बीच ऋषि के घर में काम करने वाली मेड दरवाजा खोल देती है जिसके बाद शुरुआत में तो प्रियंका डरकर छुपने की कोशिश करती है। लेकिन बाद में हाथ में चाकू लेकर उसका पीछा करती हुई नजर आती है। अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रियंका ऋषि के साथ उसके घर में काम करने वाली मेड की भी हत्या करे देगी या फिर उसे कोई ऐसा करते हुए पकड़ लेगा।

Highlights
रणबीर और प्राची एक दूसरे के करीब आ रहे हैं। जल्द ही शो में प्रज्ञा और अभि के अलावा रणबीर और प्राची की लव स्टोरी भी दर्शकों को देखने को मिलेगी।
प्रज्ञा के लाख जतन करने के बावजूद अभि अपनी ही धुन में लगा रहता है और सच्चाई को नहीं देख पाता ऐसे में जब वो दोनों एक दूसरे के फिर से करीब आ रहे हैं तो प्रज्ञा एक बार फिर उसे सोचने के लिए कहेगी।
बहुत जल्द प्रियंका के राज से पर्दा उठने वाला है ऐसे मेें अभि को अपनी गलती का एहसास होगा क्योंकि उसने जाने अनजाने ऋषि को दोषी समझकर उसके साथ काफी बुरा व्यवहार किया था।
ऋषि बेगुनाह है ये बात बहुत जल्द सबके सामने आने वाली है। प्रियंका भी इस बात को जानती है कि झूट ज्यादा दिन नहीं टिकता ऐसे में वो खुदको हारता देख जहां ऋषि को मारने की तैयारी में जुटी है वहीं इसी चक्कर में उससे बहुत बड़ी भूल होने वाली है।
प्रज्ञा कहीं न कहीं अभि से नाराज है लेकिन जिस आंखों में प्यार लिए अभि प्रज्ञा की तरफ बढ़ रहा है उसे देखकर प्रज्ञा खुदको अभि से चाहकर भी दूर नहीं कर पाएगी वो चाहती है कि वो कुछ समय अभि से दूर रहे पर उसके लिए ऐसा कर पाना सम्भव नहीं है।
अभि प्रियंका की सच्चाई नहीं जानता है ऐसे में उसने कई बार उसके चलते प्रज्ञा से झगड़ा किया है जब अभि को इस बात का पता चलेगा कि प्रज्ञा उससे सच कह रही थी और गलती प्रियंका की है तो उसे इस बात का काफी पछतावा होगा।
अभि ऋषि को सजा दिलाने के लिए कुछ भी कर सकता है ऐसे में ऋषि की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं एक तरफ प्रियंका उसके पीछे हाथ धोकर पड़ी है और दूसरी तरफ जाने अनजाने अभि भी उसका दुश्मन बन गया है।
प्रियंका ऋषि की तरफ चाकू लेकर बढ़ी है लेकिन वो उसे मारेगी नहीं क्योंकि वो उससे बदला लेना चाहती है और मारकर वो उसे इतनी आसानी से छोड़ना नहीं चाहती।
ऋषि जानता है कि कहीं न कहीं उसकी वजह से प्रज्ञा को बहुत परेशान होना पड़ रहा है लेकिन वो एक और बात को अच्छे से जानता है कि प्रज्ञा सच के लिए कुछ भी कर सकती है ऐसे में हो सकता है कि ऋषि की सच्चाई साबित करते करते प्रज्ञा अभि को खो बैठे।
जल्द ही अभि की आंखों में पड़ा झूठ का पट्टा उतरेगा और उसे प्रियंका और ऋषि के बीच के हालात की सच्चाई पता चल जाएगी ऐसे में अभि, प्रज्ञा के साथ किए खुद के व्यवहार के कारण खुदको माफ नहीं कर पाएगा।
अभि और प्रज्ञा के बीच जमकर बहस होती है ऐसे में लगता है कि अब एक बार फिर उन दोनों के बीच दूरियां देखने को मिलेंगी लेेकिन जिस तरह से अभि ने अपनी बाहों में प्रज्ञा को ले रखा है उसे देखकर ऐसा लगता है कि उन दोनों के बीच दूरियां आना बेहद मुश्किल है।