Kumkum Bhagya: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक कुमकुम भाग्य की कहानी में जबरदस्त मोड़ आ चुका है। कुमकुम के आज के एपिसोड में दिखाया गया कि प्रियंका ने मन ही मन ये ठान लिया है कि जब ऋषि उसका नहीं हो सकता तो उसे जीने का कोई हक नहीं है। प्रियंका हाथ में चाकू लेकर ऋषि के बेड पर जाएगी जब वो सो रहा होगा और धीरे-धीरे चाकू को उसके गले के पास लेकर आएगी। अब आज के एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रियंका सारी हदों को पार करते हुए ऋषि की हत्या कर देगी।
वहीं आज के एपिसोड में हमने देखा कि प्रज्ञा, आलिया को उसके मामले में दखलंदाजी न करने के लिए कहती है। प्रज्ञा, आलिया से कहती है कि वो उसके किसी भी निजी मामले में न पड़े। अब तक प्रज्ञा ने आलिया से इसलिए कुछ नहीं कहा था कि क्योंकि वह अभि की बहन है लेकिन अब उन दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं है। लिहाजा प्रज्ञा अब अभि की बहन को उसके किसी भी मामले में न पड़ने के लिए चेतावनी देती है। हालांकि प्रज्ञा इस बात को भी कहती हुई नजर आती है कि वो अभि के खिलाफ नहीं है लेकिन वो सच के साथ है और सच्चाई के लिए वो कुछ भी कर सकती है।


अभि ऋषि को सजा दिलाने के लिए कुछ भी कर सकता है ऐसे में ऋषि की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं एक तरफ प्रियंका उसके पीछे हाथ धोकर पड़ी है और दूसरी तरफ जाने अनजाने अभि भी उसका दुश्मन बन गया है।
पूरब और आलिया की बहस सुनने के बाद में अभि का दोस्त उसके पास पहुंचता है और बात करने लग जाता है। तब तक अभि प्रज्ञा के बारे में सोचकर काफी बातें बोलता है लेकिन उसे पता नहीं होता कि बातें किस बारे में हो रही हैं। उसे पता चलता है कि आलिया और पूरब में कुछ तो गड़बड़ चल रही है। वहीं दिशा और पूरब को साथ देख एक बार फिर आलिया के दिल में आग लग जाती है।
जल्द ही अभि की आंखों में पड़ा झूठ का पट्टा उतरेगा और उसे प्रियंका और ऋषि के बीच के हालात की सच्चाई पता चल जाएगी ऐसे में अभि, प्रज्ञा के साथ किए खुद के व्यवहार के कारण खुदको माफ नहीं कर पाएगा।
ऋषि जानता है कि कहीं न कहीं उसकी वजह से प्रज्ञा को बहुत परेशान होना पड़ रहा है लेकिन वो एक और बात को अच्छे से जानता है कि प्रज्ञा सच के लिए कुछ भी कर सकती है ऐसे में हो सकता है कि ऋषि की सच्चाई साबित करते करते प्रज्ञा अभि को खो बैठे।
प्रज्ञा अभि की बहन को फटकार लगाती है ऐसे में इस बात का अभि को बहुत ही बुरा लगेगा और वो एक बार फिर प्रज्ञा की जगह अपनी बहन का ही साथ देगा।
प्रियंका ऋषि की तरफ चाकू लेकर बढ़ी है लेकिन वो उसे मारेगी नहीं क्योंकि वो उससे बदला लेना चाहती है और मारकर वो उसे इतनी आसानी से छोड़ना नहीं चाहती।
प्रज्ञा के लाख समझाने के बावजूद भी अभि सच्चाई देखने को तैयार नही है। ऐसे में अब प्रज्ञा ने ठान ली है कि वो सच का साथ देगी भले ही सच्चाई की राह में उसके सामने अभि ही क्यों न खड़ा हो।