Kumkum Bhagya: शो कुमकुम भाग्य में प्रियंका इस वक्त सबकी जिंदगी में कांटा बनी हुई है। प्रियंका ने ऋषि का जीना मुश्किल कर दिया है। वह ऋषि के पीछे पीछे साए की तरह घूम रही है। ऋषि अब प्रियंका से तंग आ गया है। वहीं अभि अभी भी उसका साथ दे रहा है और प्रियंका को सही मान रहा है। प्रियंका चालबाज है जिसकी चालाकी को प्रज्ञा अच्छे से भांप चुकी है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ऋषि अपने काम से बाहर निकल रहा होगा। ऐसे में प्रियंका ऋषि के घर के पास जाकर उसे वॉच करने लगेगी कि वह क्या क्या कर रहा है।
इस बीच ऋषि अपने घर से बाहर गाड़ी लेकर निकलता है। ऐसे में प्रियंका भी मुंह पर कपड़ा लगा कर ऋषि का पीछा करने लगती है। ऋषि एक चाय की दुकान के पास रुकता है। प्रियंका भी वहीं रुक जाती है, अपना अहसास कराने के लिए वह ऋषि को फोन घुमाती है। चालाकी से प्रियंका सामने स्टॉल पर चाय पी रहे कपल का फोन उठाती है और उनके फोन से फोन लगाती है। जब ऋषि फोन उठाता है तो वह समझ जाता है कि ये और कोई नहीं बल्कि प्रियंका ही है। जब वह उसे ढूंढने की कोशिश करता है तो वह फोन वापस रख देती है। ऋषि तुरंत फोन बैक करता है तो रिंग उसके ठीक सामने बजती है और ऋषि चौंक जाता है। आने वाले एपिसोड में अपनी सनक पूरी करने के लिए प्रियंका एक कांड कर देगी:-


प्रियंका इस वक्त सबसे खतरनाक मोड पर है उसने कई बार ऋषि को शादी के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन हर बार ऋषि ने उसे मना कर दिया ऐसे में टूटा हुआ दिल प्रियंका को और खतरनाक बन देगा।
पूरब और आलिया की बहस सुनने के बाद में अभि का दोस्त उसके पास पहुंचता है और बात करने लग जाता है। तब तक अभि प्रज्ञा के बारे में सोचकर काफी बातें बोलता है लेकिन उसे पता नहीं होता कि बातें किस बारे में हो रही हैं। उसे पता चलता है कि आलिया और पूरब में कुछ तो गड़बड़ चल रही है। वहीं दिशा और पूरब को साथ देख एक बार फिर आलिया के दिल में आग लग जाती है।
प्राची और रणबीर के बीच नजदीकियां बढ़ रही है ऐसे में प्राची से बेहद प्यार करने वाले शख्स संजू की वापसी हो सकती है जिसके बाद वो प्राची और रणबीर के लाइफ में मुश्किलें पैदा करेगा।
प्राची और रणबीर के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं ऐसे में जल्द ही उन दोनो के बीच नया लव एंगल दर्शकों को देखने को मिलेगा जिसके चलते कहानी में नया मोड़ आएगा।
शो में अभि प्रज्ञा के बारे में अभी दोनों बेटियों को नहीं पता। जिस दिन इस बारे में रिया और प्राची को पता चलेगा तो क्या होगा। प्राची का स्वभाव सरल है। लेकिन रिया चिढ़ के मारे किसके साथ क्या करे कुछ अंदाजा नहीं। ऐसे में कैसे इस सिचुएशन को हैंडल करेगी अभि प्रज्ञा की जोड़ी।
इधर पहले ही अभि प्रज्ञा से कह चुका है कि बेशक दोनों की प्रियंका और ऋषि को लेकर लड़ाई झगड़े हो रहे हैं पर वह दोनों अपनी पर्सनल लाइफ में कोई आंच नहीं आने देंगे। प्रज्ञा भी इस बात को लेकर हामी भरती है और जब मुद्दा होता है तभी वह प्रियंका और ऋषि के बारे में लड़ते दिखते हैं नहीं तो सिर्फ अपनी बातें ही करते हैं।
प्रियंका अब काफी इंसिक्योर हो चुकी है ऐसे में वह ऋषि को पाने की चाहत में गलत काम भी कर रही है और लोगों पर झूठे इल्जाम भी लगा रही है। इसको लेकर प्रज्ञा अभि को खबरदार भी करती है कि वह प्रियंका का साथ न दे। लेकिन अभि अपनी चलाता है और कहता है कि प्रज्ञा गलत है क्योंकि वह ऋषि का साथ दे रहा है। प्रियंका ने ऋषि पर गंभीर आरोप लगा कर जेल की हवा तक खिलाई थी। ऐसे में प्रज्ञा ऋषि को सपोर्ट करने आगे आई थी। इधर, अभि चाहता था कि ऋषि को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
शो कुमकुम भाग्य में प्रियंका ऋषि का पीछा थोड़ ही नहीं रही । हाथ धो कर उसके पीछे पड़ गई है, वह ऋषि को जताना चाहती है कि वह उससे प्यार करती है। वह ऋषि को पाना चाहती है औऱ जबरन शादी करना चाहती है। जबकि ऋषि किसी और को चाहता है। इस बारे में प्रियंका को खबर हो गई है। इस वजह से वह ऋषि कि लाइफ में परेशानियां खड़ी कर रही है ताकि वह सुखी न रह सके। वह कहती है कि अगर ऋषि की लाइफ में मैं नहीं तो कोई और भी नहीं।