Kumkum Bhagya Latest Updates: शो कुमकुम भाग्य में एक तरफ अभि प्रज्ञा की लव स्टोरी में कई रुकावटें आ रही हैं तो वहीं पूरब की जिंदगी में दिशा की वापसी से आलिया को फर्क पड़ रहा है। लेकिन पूरब दिशा से सच में बहुत प्यार करता है। ऐसे में वह दिशा को वापस घर लाने की बात करता है। आज एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पूरब अपने दिल की बात अपने खास दोस्त अभि को बताएगा। ऐसे में अभि पूरब को सपोर्ट करेगा। साथ ही कहेगा कि अगर वह दिशा के पास नहीं जाएगा तो वह खुद उसे मनाने चला जाएगा। हिम्मत रखते हुए पूरब जब दिशा के पास पहुंचेगा तो दिशा उसके साथ आने से मना कर देगी। साथ ही बड़ा खुलासा करेगी कि वह ऋतिक से प्यार करती है। ऐसे में क्या होगा पूरब का? क्या पूरब इस झटके को बर्दाश्त कर पाएगा? आलिया कैसे रिएक्ट करेगी कि दिशा को वापस लाने के लिए पूरब के साथ उसका भाई अभि भी साथ दे रहा है? शो में ये देखना काफी इंट्रस्टिंग है।
फिलहाल इस ट्रैक को देख कर शो के फैंस कह रहे हैं कि सबसे पहले तो अभि और प्रज्ञा का मिलन करवाओ। फैंस अभि प्रज्ञा की कैमेस्ट्री को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं। फिलहाल कहानी का ट्रैक थोड़ा स्लो मोशन में चल रहा है पर आने वाले एपिसोड्स काफी झटके भरे होंगे। जानिए:-


फैंस इस शो के प्रोमो में कमेंट कर लिख रहे हैं कि अभि प्रज्ञा की लव स्टोरी बेस्ट है। बीच से मीरा को हटाओ और बाकी स्टोरीज भी दूर करो।
फैंस इस शो के ट्रैक को लेकर खुश नजर नहीं आ रहे हैं। लोग कहते दिख रहे हैं कि जल्दी इस ट्रैक को बदलो।
आलिया और पूरब के रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं हैं। ऐसे में दिशा की एंट्री से आलिया को झटका लगा है। वहीं पूरब का पुराना प्यार वापस आने से वह काफी खुश है। पूरब अब दिशा को अपनी जिंदगी में वापस चाहता है। लेकिन आलिया अब इन दोनों की लाइफ में कई सारी मुश्किलें पैदा करने वाली है।
शो कुमकुम भाग्य में टर्न और ट्विस्ट का सिलसिला जारी है। अभि प्रज्ञा के ट्रैक से अलग पूरब और दिशा की प्रेम कहानी चलाई जा रही है। दर्शक पूरब और दिशा को साथ देखना चाहते हैं। लेकिन आलिया ऐसा होने नहीं देगी। पूरब और दिशा के रिश्ते को जानने के बाद भी वह दिशा को परेशान देखना चाहती है। पूरब और दिशा की जिंदगी में आलिय़ा ने पहले भी टांग अड़ाई थी जिस वजह से उनका रिश्ता टूट गया।