Kumkum Bhagya Preview Episode: जी टीवी का शो ‘कुमकुम भाग्य’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। शो में अभि और प्रज्ञा की लाइफ में आने वाले उतार-चढ़ाव भी लोगों को खूब पसंद आते हैं। इन दिनों मेकर्स शो की कहानी को रोमांचक मोड़ पर ले आए हैं। शो में हर वीक जबरदस्त ड्रामे का तड़का लग रहा है। इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि अभि-प्राची की जान खतरे में हैं और पति-बेटी की जान को बचाने के लिए प्रज्ञा पूरा जोर लगा रही है।
‘कुमकुम भाग्य’ के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि मुख्यमंत्री का भाई (रोहित) अपनी ही बहन की जान लेने के लिए प्रज्ञा को ब्लैकमेल करता है। प्रज्ञा किसी भी कीमत पर सीएम की जान लेने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में रोहित प्रज्ञा को अभि और बेटी प्राची की जान लेने की धमकी देता है। पति और बेटी की जिंदगी को बचाने के लिए प्रज्ञा सीएम पर गोली चलाने के लिए तैयार हो जाती है। वहीं चैनल ने अब शो का एक अपकमिंग एपिसोड का वीडियो जारी किया है।
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गुंडों के बीच फंसी प्राची को बचाने के लिए उसका दोस्त मदद करने की कोशिश करेगा। हालांकि रोहित के गुंडे उसे बेहोश कर देंगे। इसके बाद सीएम के दुश्मन गोली चलाने के लिए प्रज्ञा पर दवाब डालेंगे। प्रज्ञा पर्स के बीच में बंदूक को छिपाए होती है। वहीं दूसरी ओर प्राची के साथ ही अभि का भी सीएम का भाई किडनैप करवा देता है। क्या अभि खुद को छुड़ाकर बचा पाएगा सीएम की जान? क्या प्रज्ञा चला देगी सीएम पर गोली? प्राची और अभि के साथ क्या करेंगे रोहित के गुंडें? तमाम सवालों के जवाब जानने में थोड़ा इंतजार है।
