Kumkum Bhagya 19 June 2019 Preview: जी टीवी का चर्चित शो कुमकुम भाग्य दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों का उत्साह बरकरार रखते हैं। इन दिनों शो में अभि की लाइफ को खतरा है। अपने प्यार को बचाने के लिए प्रज्ञा कुछ भी करने के लिए तैयार है। चैनल से शो का एक प्रोमो वीडियो जारी किया है। जिसे देखने के बाद दर्शक 19 जून के एपिसोड के लिए बेहद उत्साहित हैं। दरअसल इस वीडियो में प्रज्ञा के सामने दो रास्ते हैं चाहे वह अपने ही पति अभि की जान ले या फिर अपनी बेटी को खतरे में डाल दे।
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभि सीएम साहिबा से कहेगा कि उसे लगता है कि उनकी जान को खतरा है, कोई उनकी जान लेना चाहता है। हालांकि जब लाइट बंद होती है तो सीएम को लगता है कि किसी ने उनके साथ मजाक किया है। वहीं प्रज्ञा को एक कमरे में सीएम का भाई धमकी देता है कि उसे मुख्यमंत्री साहिबा की जान लेनी पड़ेगी। प्रज्ञा सीएम को मारने से इंकार कर देती है तो वह उसकी बेटी की जान लेने की धमकी देता है। ऐसे में आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रज्ञा बेटी प्राची की जान को बचाने के लिए अभि और सीएम की लाइफ को डालेगी खतरे में?
बीते दिनों एपिसोड में दिखाया गया था कि सीएम का भाई खुद की बहन की जान लेने के लिए गिल्टी महसूस करता है। वहीं प्रज्ञा अपराध को रोकने के लिए खुश होती है। हालांकि रोहित अपना मूड बदल लेता है और अपने पुराने प्लान को कामयाब करने का फैसला करता है। रोहित प्रज्ञा को शूट करने का आदेश देता है। रेहा हॉल की लाइट बंद कर सीएम की जान को खतरे में डालती है।

