Kumkum Bhagya Latest Episode online: पॉपुलर शो ‘कुमकुम भाग्य’ में इन दिनों रोमांचक मोड़ आ गया है। शो के फैन्स लंबे वक्त से अभि-प्रज्ञा की मुलाकात का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन शो के ट्रैक में अभि और प्रज्ञा की मुलाकात होते होते रह जा रही है। अब अभि को भी सालों बाद प्रज्ञा की यादें सता रही हैं। विक्रम के सामने अभि प्रज्ञा के लिए अपने प्यार का इजहार करता है।
शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि सरिता प्रज्ञा से मिलाने के लिए मिस्टर मेहरा को कॉल करती है। अभि उर्फ मिस्टर मेहरा उसकी कॉल का जवाब नहीं देता है। वहीं अचानक से एक पार्टी में पूरब और दिशा की मुलाकात हो जाती है और इन दोनों पर आलिया की नजर पड़ जाती है। गुस्से से लाल आलिया दिशा पर दवाब डालती है कि वह उसे शादी की सालगिराह की बधाई दे। दिशा पार्टी से जाने का फैसला करती है। हालांकि उसे सीएम साहब रोक लेते हैं। वहीं दूसरी ओर रेहा एक बार फिर से रणबीर को प्राची के खिलाफ भड़काती है।
https://www.instagram.com/p/B1EkxGXhv2b/
वहीं शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अभि और विक्रम एक-दूसरे से अपनी-अपनी पत्नियों के बारे में बात करते हैं। विक्रम कहता है कि उसकी पत्नी जैलेस फील करने पर गुस्से से लाल हो जाती थी। वहीं अभि कहता है कि उसकी पत्नी कभी-कभी जैलेस जरूर होती थी, लेकिन गुस्सा कभी नहीं करती थी। अभि विक्रम से कहता है कि उसकी पत्नी उससे बदला लेती थी। जब वह ड्रिंक करके घर आता था तो वह भी ड्रिंक कर लेती थी। जिसके बाद उसका नशा उतर जाता था और पत्नी का हाई हो जाता था। अब शो के आने वाले एपिसोड में क्या होने वाला है? क्या अभि और प्रज्ञा की होने वाली है मुलाकात? कैसे होगा अभि और प्रज्ञा का आमना-सामना? जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।

