Kumkum Bhagya 1 August Written Updates: ‘कुमकुम भाग्य’ में इन दिनों दर्शकों को जबरदस्त ड्रामे का तड़का देखने के मिल रहा है। शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स के कारण ‘कुमकुम भाग्य’ पॉपुलर शोज की लिस्ट में शामिल है। इस वक्त शो में चल रहे ट्रैक के कारण दर्शकों का उत्साह बढ़ गया है। दरअसल अभि के सामने अपनी ही बेटी रेहा का सच आ गया है सामने। वहीं रेहा खुद को बचाने के लिए प्राची की मां प्रज्ञा की मदद ले रही है। ऐसे में आने वाले एपिसोड में खुलासा होगा कि आखिर रेहा प्रज्ञा से क्या चाहती है?
बीते एपिसोड में शो में आपने देखा कि रेहा की लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले, हालांकि उसने अपना प्लान फेल होने नहीं दिया। आलिया निश को ब्लैकमेल करती है और यह प्लान कामयाब हो जाता है। निश फैसला करता है कि वह अभि के सामने रेहा का नाम कभी नहीं लेगा। लेकिन शो की कहानी में तड़का उस वक्त लगता है जब निश अपने अंकल की बेज्जती को याद करता है और फैसला करता है कि वह रेहा से इसका बदला लेकर रहेगा। हालांकि अंत में वह अभि के सामने रेहा की पोल खोल देता है कि उसने रेहा के कहने पर ही प्राची के बैग में ड्रग्स रखा था।
https://www.instagram.com/p/B0lqvuVgZRl/
अब शो में दिखाया जाएगा कि रेहा इस मैटर को सॉल्व करने के लिए प्रज्ञा के पास जाती है। बेशक ऐसे में सवाल उठता है कि रेहा आखिर प्रज्ञा के पास जाकर क्या कहेगी? रेहा के घर आने से सहाना बिल्कुल भी खुश नहीं है और उससे कहती है कि वह बिल्कुल वही कर रही है जो प्राची कर रही है। सहाना को लगता है कि रेहा प्रज्ञा से उसकी मां छिनना चाहती है, जिस तरह से प्राची रेहा से उसका पिता अभि का प्यार चाहती है।
वहीं आगे के सीन में दिखाया जाता है कि सरिता अभि से फोन पर बात करती है, उस वक्त सरिता के साथ साथ प्रज्ञा भी होती है। इसके बाद सरिता और अभि दो मिनट की मीटिंग के लिए तैयार हो जाते हैं। क्या रेहा-प्राची हैं अभि-प्रज्ञा की बेटियां, यह सच आने वाला है दोनों के सामने? क्या सरिता के कारण मिल जाएंगे अभि-प्रज्ञा?

