Kumkum Bhagya 10 June Preview Episode: जी टीवी के पॉपुलर शो ‘कुमकुम भाग्य’ को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। एकता कपूर के शो की कहानी में हर वीक चौंकाने वाला मोड़ आता है। बीते दिनों शो में दिखाया गया कि प्रज्ञा से प्राची उसके पिता का नाम जानने की जिद करती है। जिसके बाद प्रज्ञा बेटी के सामने झुकते हुए फैसला लेती है कि वह उसे उसके पिता अभि का नाम बताकर रहेगी। वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में अभि के सामने अब आने वाला है रेहा का सच। रेहा का सच जानकर अभि का कैसा होगा रिएक्शन ये देखना दिलचस्प होगा?
दरअसल रेहा, प्राची को मुसीबत में डालने के लिए कैंप जाने की प्लानिंग करती है। कैंप में अभि और प्रज्ञा भी दोनों के साथ जाएंगे। वहीं कैंप में अचानक से कुछ ऐसा होगा कि अभि पागलों की तरह रेहा को खोजता हुआ नजर आयेगा। वहीं दूसरी ओर रेहा के दोस्त प्राची को खाई से धक्का देने की तस्वीर लेते हुए नजर आएंगे। अभि के सामने ही रेहा उस अंजान जगह से बाहर निकलेगी, जिसके बाद रेहा की पूरी प्लानिंग का अभि को लग जाएगा पता।
‘कुमकुम भाग्य’ शो की कहानी को लेकर कहा जा रहा है कि अभि के सामने रेहा के प्लान का खुलासा होने के बाद शो में हाई वोल्टेज ड्रामे का तड़का लगेगा। अभि रेहा पर नाराजगी जाहिर करेगा। वहीं प्राची रेहा को इस आरोप से बचाने की कोशिश करते हुए नजर आएगी। आखिरी बार अभि को रेहा के उस प्लान के बारे में पता चल गया था कि वह प्राची की इमेज को खराब करना चाहती है, जिसके बाद अभि से उसे जोरदार चांटा जड़ा था। ऐसे में कुमकुम भाग्य के आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि रेहा की सच्चाई जानने के बाद आगे क्या होगा अभि का फैसला?

