ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर फिल्मों और सीरीज का जिक्र चलता है। वीकेंड पर लोग खासकर नई फिल्मों की तलाश में रहते हैं। अगर आप भी कुछ मजेदार देखना चाहते हैं, तो हाल ही में ओटीटी पर दस्तक देने वाली एक म्यूजिकल ड्रामा को देख सकते हैं। आईएमडीबी पर फिल्म को टॉप रेटिंग मिली है, और आपको इसकी कहानी भूलकर भी मिस नहीं करनी चाहिए। आइए इस मूवी की डिटेल्स आपके साथ शेयर करते हैं।
प्राइम वीडियो लोगों का पसंदीदा प्लेटफॉर्म में से एक है। इन दिनों एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ने ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
प्राइम वीडियो पर दस्तक देते ही कुमकी 2 फिल्म ने टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। बता दें कि यह साल 2012 में आई कुमकी का सीक्वल है। फिल्म की कहानी को लोगों ने पसंद किया था, और यही कारण है कि कुमकी 2 को ओटीटी पर काफी ज्यादा दर्शकों से प्यार मिल रहा है। इस मूवी में अर्जुन दास और श्रिता राव ने लीड भूमिका निभाई है। फइल्म की कहानी में जंगल प्रेम और उससे जुड़े कुछ रहस्यों को उजागर किया गया है।
यह भी पढ़ें: Laalo Box Office Record: ‘धुरंधर’ पर भारी पड़ी 50 लाख के बजट की गुजराती फिल्म, कुल कमाई देख हो जाएंगे हैरान
कुमकी 2 के बारे में बता दें कि फिल्म ने अमेजन प्राइम वीडियो पर टॉप 10 की लिस्ट में 6वें नंबर पर अपनी जगह बना ली है। आईएमडीबी पर फिल्म को 10 में से 6.4 की रेटिंग मिली है। अगर आपने फिल्म को अभी तक नहीं देखा है, तो ओटीटी पर इसका लुत्फ जरूर उठा सकते हैं। फिल्म को देखने के दौरान बोरियत महसूस नहीं होगी। खासकर इसकी कहानी में एक रोचकता का अहम गुण मौजूद है, जो आपको फिल्म को पूरी देखे बिना उठने नहीं देगा। 2 घंटे 13 मिनट की फिल्म की रेटिंग भी तारीफ के काबिल है।
