देश के जाने-माने कवि कुमार विश्वास (Kumar Visvash) आए दिन दर्शकों को अपनी कविताओं से इंटरटेन करते रहते हैं और दर्शक उनकी कविताओं को काफी पसंद भी करते हैं। कुमार सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। कुमार ने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर देश की मीडिया पर तंज कसा है। इस वीडियो को कैप्शन देते हुए कुमार विश्वास ने लिखा-‘भारतीय मीडिया में हालात ए हाज़िरा पर रोज़ शाम की बहस अपने-अपने चैनल और एंकर को टैग करें’ कुमार की इस वीडियो का इशारा मीडिया चैनल्स पर होने वाली बहस को बेबुनियाद बताना समझा जा सकता है।

कुमार विश्वास का ट्विटर पर ये वीडियो देख कर लोग खूब मजे ले रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं हाल ही में कुमार विश्वास अपने एक ट्वीट के कारण ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे। दरअसल कुमार ने ट्वीट कर सीता और जानकी को दो माताएं लिखा जिसपर यूजर्स भड़क गए और कुमार को ट्रोल करने लगे। कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा था, देर रात शो से लौटे,अलसुबह की फ़्लाइट के आतंक से नींद न आई। पढ़ने बैठे,भागदौड़ वाले नए दिन की शुरुआत पिछली चहल-पहल भरी रात के किस छोर से हो गई,पता न चला! सीता-जानकी, दो माताओं के मायके, हमारे ननिहाल, पड़ोसी देश नेपाल के एक कार्यक्रम के लिए निकला हूँ थकान? वो क्या होती है।

उनका ये ट्वीट यूजर्स को रास नहीं आया और लोगों ने उन्हे सीता और जानकी को दो माता लिखने पर जमकर आड़े हाथों लिया था। ये पहला मौका नहीं है जब कुमार विश्वास ने देश की मीडिया पर निशाना साधा है, कुमार इससे पहले भी देश में हुई कई घटनाओं को हवा देने का आरोप मीडिया पर लगाते नजर आए हैं।

बता दें कि भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कुमार विश्वास काफी लोकप्रिय हैं। कुमार लगातार मंच पर सक्रिय रहते हैं और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखते हैं। कुमार विश्वास की कविता कोई दीवाना कहता है’ को काफी पसंद किया गया और लोगों ने उसे काफी प्यार दिया था।