उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने गुरुवार को विधान परिषद के तृतीय सत्र में दीपक सिंह के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी की भी मौत नहीं हुई है। अपनी इस बात को लेकर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह लोगों के निशाने पर आ गए हैं। मशहूर कवि कुमार विश्वास ने तो उनकी बातों का जवाब देते हुए ट्विटर पर कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जुड़ी तस्वीर तक साझा कर दी।
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के जवाब के तौर पर किया गया कुमार विश्वास का ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनके द्वारा साझा की गई तस्वीर में एक महिला ऑटो में अपने बेहोश पति को संभालती नजर आ रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “हुजूर, आप कहते हैं तो फिर ठीक ही कहते होंगे।”
कुमार विश्वास के इस ट्वीट पर अब सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं। दीपिका आचार्य नाम की यूजर ने मशहूर कवि के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “सरकार के पास कोरोना मृतकों का डाटा नहीं है। सरकार के पास शहीद किसानों का डाटा नहीं है।” जया दीक्षित नाम की यूजर ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “इन नेताओं को ऑक्सीजन की कमी हुई नहीं, इनके लिए तो वीआईपी कमरे बुक थे, जहां ठाठ से इलाज होता था।”
प्रमिला नाम की यूजर ने कुमार विश्वास के ट्वीट के जवाब में लिखा, “हो न हो, फिर लोग कार्बनडाइन ऑक्साइड की कमी से मरे होंगे। इतने बड़े मंत्री क्या झूठ बोलेंगे? गलती सरासर हमारी आपकी है। हम लोग आखिर ऑक्सीजन सांस में लेते ही क्यों हैं?” प्रवीन नाम के यूजर ने लिखा, “इन्हें क्या पता कोरोना क्या होता है? साहब कोरोना की तो उस गरीब से पूछो, जिसके अपने ठिकाने उजड़ गए।”
बता दें कि इसके अलावा कुमार विश्वास ने बीते दिन अजय मिश्रा टेनी द्वारा पत्रकार से दुर्व्यवहार करने पर भी ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, “देश में लोकतंत्र, जन-प्रतिनिधियों जवाबदेही व अभय रामराज्य के लिए नियुक्त गृह राज्यमंत्री जी की हनक, सार्वजनिक धमकी व अहंकार निस्संदेह निंदनीय है। किंतु मीडिया के मित्र भी क्या स्वयं की अभिव्यक्ति पर हमले के बाद ही सवाल उठाएंगे।”
