देश के जानें-मानें कवि डॉ. कुमार विश्वास आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो मौजूदा वक्त में हिंदी भाषा के एक मात्र ऐसे कवि हैं जिनकी लोकप्रियता युवाओं के बीच काफी ज्यादा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक बार टेलिविजन के सबसे बड़े और कंट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस के मेकर्स ने भी कुमार को शो में आने का निमंत्रण दिया था। हालांकि कवि राज उस वक्त आम आदमी पार्टी का हिस्सा थे। लेकिन वो फिर भी शो में जाने के लिए राजी हो गए थे। लेकिन उन्होंने इस शो के निर्माताओं के सामने अपनी एक शर्त रखी थी।
कुमार विश्वास ने एक पत्र के जरिए निर्माताओं से शर्त में कहा, ‘मैं शो में जरूर भाग लूंगा अगर बिग बॉस का निर्माता ग्रुप मेरे साथ मिलकर देश के लिए मरने वाले शहीदों की विधवाओं के लिए 21 करोड़ रूपये दान करेगा।’ कुमार विश्वास चाहते थे कि शो में शामिल होने पर उन्हें जितना भी पैसा मिले वो उसके साथ ही बिग बॉस की सहायता से मिलने वाली राशि दोनों को मिलाकर तकरीबन 21 करोड़ रुपये हो जाएं। जिन्हें वॉर विडोज फंड में डाला जाए। हालांकि शो के निर्माताओं ने कुमार को बिग बॉस में आने के लिए कितने पैसे ऑफर्स किये थे इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी।
ये बात है साल 2014 की जब बिग बॉस के सीजन 8 की शुरुआत होने वाली थी। कुमार उस वक्त आम आदमी पार्टी का हिस्सा भी थे। जब पत्रकारों द्वारा उनसे ये पूछा गया था कि अगर बिग बॉस के निर्माता आपकी शर्तों को मान लेते हैं और इधर अरविंद केजरीवाल आपको शो में जानें से मना करते हैं तब भी क्या आप शो में जाएंगे। इस पर कुमार विश्वास ने पलट कर बेबाकी से जवाब देते हुए कहा था, मैं अपनी मर्जी का मालिक हूं, अरविंद केजरीवाल के बिना मैं अपने फैसले खुद ले सकता हूं।
उस वक्त कुमार विश्वास का ये शर्त वाला पत्र सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था। कुमार ने बिग बॉस के मेकर्स को भेजने के साथ-साथ अपने इस पत्र को सार्वजनिक कर दिया था। बता दें कुमार विश्वास वैसे भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो देश और दुनिया में होने वाली तमाम गतिविधियों पर अपनी नज़र बनाए रखते हैं और समय-समय समाज से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं।