दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुखार और गले में खराश होने की वजह से खुद को अपने सरकारी आवास पर ही क्वरंटाइन कर लिया है। इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी की तरफ से दी गई है। इस खबर के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल के पुराने साथी और कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने एक ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल के खराब स्वास्थ्य को लेकर फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने भी ट्वीट कर के दिल्ली के सीएम को अपना ध्यान रखने को कहा है।
Get well soon @ArvindKejriwal
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 8, 2020
वहीं इससे एक दिन पहले कुमार विश्वास ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए ट्वीट में उन्हें लंपट तक कह दिया था। कुमार ने लिखा,‘खुद हरियाणा से बरास्ता ग़ाज़ियाबाद आकर दिल्ली क़ब्ज़ाने वालों, अपना इलाज बैंगलोर कराने वालों, सिक्किम को अलग देश बताने वालों, अपने 2 कौड़ी के चुनावों में पूरे देश से कार्यकर्ता बुलाने वालों ! चलो लंपट। आज बताओ देश को कि इस वक्त दिल्ली के अस्पतालों में दिल्ली से बाहर के कितने मरीज़ हैं?’
ख़याल रखें अरविंद। @ArvindKejriwal
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) June 8, 2020
दरअसल हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली वालों के इलाज किए जाने का फैसला लिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, यह फैसला लेने से पहले दिल्ली वालों की राय मांगी गई थी। सीएम ने कहा कि करीब 90 फ़ीसदी लोगों का मानना है कि जब तक कोरोना है तब तक दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली वासियों का इलाज हो। इसके लिए 5 डॉक्टर की एक कमेटी बनाई है, जिसके अध्यक्ष डॉ. महेश वर्मा बनाए गए हैं। अरविंद के इस ही फैसले पर कुमार का गुस्सा ट्वीट के जरिए फूटा था।
खुद हरियाणा से बरास्ता ग़ाज़ियाबाद आकर दिल्ली क़ब्ज़ाने वालो,अपना इलाज बैंगलोर कराने वालो,सिक्किम को अलग देश बताने वालो,अपने 2 कौड़ी के चुनावों में पूरे देश से कार्यकर्ता बुलाने वालो !
चलो लंपट,आज बताओ देश को कि इस वक्त दिल्ली के अस्पतालों में दिल्ली से बाहर के कितने मरीज़ हैं? https://t.co/wUzURxWXKs— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 7, 2020
बता दें (आप) आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और जानें-मानें कवि डॉ. कुमार विश्वास सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो देश दुनिया में होने वाले तमाम गतिविधियों पर अपनी नज़र बनाए रखते हैं और समय-समय पर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करते भी नज़र आते हैं। हाल ही में जब BJP सांसद वीरेंद्र सिंह ने प्रवासी मजदूरों की बदहाली का ठीकरा इंदिरा गांधी और जवाहर लाल नेहरू पर फोड़ा, तब कुमार विश्वास ने उन्हें ट्रोल करते हुए ट्वीट किया, ‘शुक्र है ,नेहरू से इंदिरा तक तो आए विकास जारी है।’