कुनिका सदानंद इस वक्त ‘बिग बॉस 19’ में हैं और बहुत बेबाकी से अपने गेम को खेल रही हैं। दर्शक उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं, मगर दूसरी तरफ वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। शो में हिस्सा लेने से पहले उन्होंने सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो कुमार सानू के साथ लंबे समय तक लिव-इन रिलेशन में थीं। शो में भी बिना कुमार सानू का नाम लिए उन्होंने उनके साथ अपने रिश्ते का जिक्र किया। साथ ही ये भी कहा कि रिश्ते में रहते हुए भी कुमार सानू उन्हें धोखा दे रहे थे। अब सिंगर की पूर्व पत्नी रीता भट्टाचार्य ने इस पर टिप्पणी की है।
विरल भयानी को दिए इंटरव्यू में रीता ने कुनिका और कुमार सानू के बारे में बहुत कुछ कहा। उन्होंने बोला, “देखो मैं कुमार सानू को सपोर्ट नहीं कर रही और मैं उसके (कुनिका) भी खिलाफ नहीं हूं।” उनसे पूछा गया कि कुमार सानू से शादी करने के बाद जो भी उनकी लाइफ में आई और गई, सबके बारे में रीता को पता है? इसका जवाब देते हुए रीता भट्टाचार्य ने कुनिका की तरफ इशारा करते हुए कहा, “अभी तो बोल रहे हैं ना।”
कुनिका ने जो बिग बॉस के घर में बोला उसका जिक्र करते हुए रीता ने कहा, “जिन्होंने सानू जी के बारे में बोला कि मेरी नाक के नीचे वो किसी और के साथ अफेयर कर रहा था। अरे सानू जी भी तो वही कर रहे थे। जब सानू जी उसके साथ रह रहे थे, उनका अफेयर चल रहा था वो मुझसे शादीशुदा थे, मैं प्रेग्नेंट थी। उधर तो वही सिलसिला चल रहा था ना। उसके बाद भी तो वही हुआ। नई बात कौन सी है।”
यह भी पढ़ें: ‘वो काम करते नहीं, मुझे काम मिलता नहीं’, जब चंकी पांडे ने अमिताभ बच्चन से की थी अपनी तुलना
कुनिका ने नीलम और तान्या को बताया था कि वो किसी के साथ लिव-इन में थीं और वो शख्स शादीशुदा था, मगर उनकी शादी में दिक्कतें थीं और वो अपनी पत्नी के साथ नहीं रह रहे थे। इसके बाद उस शख्स ने उनकी नाक के नीचे किसी और लड़की के साथ उन्हें चीट किया। 27 सालों तक उन्होंने ये बात दबाकर रखी और जब उन्होंने इसके बारे में खुलकर बात की तो उनको बहुत हल्का महसूस हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
यह भी पढ़ें: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं मिस ब्रिगेंजा, कपिल शर्मा के शो के लिए चार्ज करती हैं इतने लाख
इसके बारे में जब रीता भट्टाचार्य से पूछा गया कि कुनिका ने जो 27 साल का सिलसिला बताया है उस पर उनका क्या कहना है? जबाव देते हुए रीता ने कहा, “क्या किया उन्होंने 27 साल में? वो इन 27 सालों में क्या कर रही थीं? दुख को दबाकर बैठी थीं? इस दुख भरी जिंदगी में 27 साल में 26 साल का बेटा भी है ना? तो इतना दुख कहां था भाई? हमने तो कभी सुना नहीं कि एक शादीशुदा रहते हुए या किसी और के साथ रहते हुए अफेयर कर सकते हो। दूसरी बात ये कि आप एक मां हो। आप मां बन गईं, देखिए मैं कुमार सानू को सपोर्ट नहीं कर रही और ना मैं उनके खिलाफ हूं। मैं बस सच कह रही हूं कि इतनी तकलीफ में जब कोई रहता है तो उनकी शादी भी हुई, 26 साल का बेटा भी है तो 27 साल से क्या दबा रखा था? क्या था? अब 27 साल का प्यार सीने में लेकर और एक शादी करके बच्चे की मां बन सकते हैं, 26 साल का बेटा है आपका। मेरा कल्चर नहीं है।”