Kullfi Kumarr Bajewala: स्टार प्लस का शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ का नया ट्विस्ट सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहा है। पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि लवलीन चड्ढा(अंजलि आनंद) खुद अपनी बेटी अमायरा (मायरा) को जहर पिलाती है। इसके चलते अमायरा का हालत नाजुक हो जाती है। अमायरा अस्पताल में भर्ती है। दर्शकों को शो का नया ट्रैक पसंद नहीं आ रहा है। यही कारण है कि लोग मेकर्स पर सवाल खड़े कर शो को बंद करने की मांग कर रहे हैं।
शो को लेकर लोग कितना नाराज है इसका अंदाजा उनके कमेंट्स से लगाया जा सकता है। दर्शक यह बात मानने के लिए राजी नहीं है कि एक मां अपनी बेटी को ही कैसे मौत के मुंह में धकेल सकती है। फैन्स मेकर्स से भी काफी निराश हैं। उनका मानना है कि शो का नया ट्रैक घटिया, बेहूदा और वाहियात है। लोगों ने मेकर्स से अपील की है कि वह इस तरह के ट्रैक पर तुरंत रोक लगा दें।
देखें लोगों का रिएक्शन-





इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि लवलीन अपने पति सिकंदर (मोहित मलिक) की जिंदगी में लौटने का हर संभव प्रयास कर रही है। लवलीन ने अपने प्लान में बेटी अमायरा को भी शामिल किया था। लवलीन ने अमायरा से वादा किया था कि वह उसे उसके पापा लौटा कर रहेगी। ऐसे में सिकंदर को ब्लैकमेल करने के लिए लवलीन ने अमायरा को अपना हथियार बनाया। इस दौरान लवलीन को इस बात की सच्चाई भी पता चलती है कि कुल्फी ही सिकंदर की बेटी है। सिकंदर का ध्यान अमायरा की ओर खींचने के लिए लवलीन अमायरा को जहर पिलाती है। लवलीन की साजिश से अंजान सिकंदर और कुल्फी, अमायरा के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/BtwMM6lhOmS/?utm_source=ig_embed
बता दें कि कुल्फी कुमार बाजेवाला में बाप-बेटी के खूबसूरत रिश्ते को दिखाया गया है। शो ऑनएयर होने के बाद से ही टीआरपी चार्ट पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। शो में पिता सिकंदर और बेटियों कुल्फी और अमायरा के बीच दिल छूने वाली कहानी को दिखाया गया है।


