बॉलीवुड गलियारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सिनेमा जगत से बड़ी और दुखभरी खबर सामने आ रही है कि फेमस निर्माता कुलजीत पाल (Kuljit Pal) का निधन हो गया है। उन्होंने 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार यानी कि आज 25 जून को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। खबरों में कहा जा रहा है कि फेमस फिल्म निर्माता का निधन हार्ट अटैक के चलते हुआ है।
कुलजीत पाल के निधन (Kuljit Pal Death) को लेकर खबरों में उनके मैनेजर के हवाले से कहा जा रहा है कि वो पिछले काफी समय से बीमार थे। उनके मैनेजर संयज बाजपेयी ने कुलजीत के निधन को लेकर कहा कि ‘उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और वो कुछ समय से बीमार थे।’ अगर फिल्म मेकर की फिल्मों की बात की जाए तो उन्होंने ‘अर्थ’, ‘आज’, ‘परमात्मा’, ‘वासना’, ‘दो शिकारी’ और ‘आशियाना’ जैसी फिल्में बनाई हैं।
आज होगा अंतिम संस्कार, इस दिन होगी प्रेयर मीट
कुलजीत पाल का अंतिम संस्कार 25 जून को 12 बजे किया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार सांताक्रूज श्मशान घाट में किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक कुलजीत पाल की प्रेयर मीट 29 जून की शाम पांच से छह बजे के बीच आयोजित की जाएगी।
रेखा को दिया था ब्रेक
कुलजीत पाल के बारे में आपको एक दिलचस्प बात बता दें कि ये वही निर्माता हैं, जिन्होंने रेखा को फिल्मों में पहली बार ब्रेक दिया था। हालांकि, किसी कारण की वजह से उनकी वो फिल्म डिब्बा बंद हो गई थी।