छोटे पर्दे पर कामयाबी के झंडे गाड़ रहा रिएलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति ने एक बार पुनः इतिहास रच दिया है। टीआरपी के मामले में पहले पायदान पर पहुंच चुके इस शो में जब कोचिंग ‘सुपर30’ के संस्थापक आनंद कुमार पहुंचे तो एक नया रिकॉर्ड बन गया। अमिताभ वर्ल्ड नाम के ट्विटर हैंडल ने ट्वीट करके बताया कि बार्क यानि ब्रॉडकास्टिंग ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडिया की इस साल की 36वें हफ्ते की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन का जादू चल रहा है और शो टीआरपी के मामले में पहले पायदान पर पहुंच गया है। अमिताभ ने इस ट्वीट को रीट्वीट किया और लिखा- ओह मुझे इस बारे में जानकारी नहीं थी। शुक्रिया।
ओह !! Oh ..!! did not realise this .. thank you WORLD !! https://t.co/WlUKmY5RUv
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 16, 2017
बताया जा रहा है कि 2 सितंबर को टेलिकास्ट हुए केबीसी के इस 10वें एपिसोड में शो को करीब 6,798,000 इंप्रैशंस मिले हैं। इसके बाद केबीसी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और अब तक पहली पोजीशन पर बने हुए कलर्स टीवी के रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी को पीछे छोड़ते हुए खुद पहली पोजीशन प्राप्त कर ली। बता दें कि इस एपिसोड में आनंद ने कुल 7 सवालों के सही जवाब दिए और 25 लाख रुपए की धनराशि जीती। कौन बनेगा करोड़पति के इस 9वें सीजन में अब तक किसी भी कंटेस्टेंट ने 1 करोड़ रुपए की धनराशि नहीं जीती है। आनंद को नई चाह नई राह में बुलाया गया था। शो का यह स्पेशल सेगमेंट शुक्रवार के दिन दिखाया जाता है।
मालूम हो कि आनंद सुपर-30 पटना के संस्थापक हैं और पिछले 15 सालों में उनके 450 छात्रों में से 396 ने आईआईटी-एनआईटी जैसे टॉप संस्थानों में दाखिला लिया है। उनके संस्थान में वह 30 स्टूडेंट्स को पढ़ाते हैं और उनमें से ज्यादातर का सिकेल्शन हो जाता है। वह ज्यादातर अखबारों और टीवी चैनलों में सुर्खियां बने रहते हैं।