अक्षय कुमार स्टारर मूवी हाउसफुल-3 ने पहले ही वीकेंड कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस फिल्म को लेकर जहां कई लोगों की निगेटिव रिएक्शन तो वहीं कुछ का पॉजेटिव। ऐसे में भले ही क्रिटिक्स की आलोचना का सामना करना पड़ा हो लेकिन बॉक्स-ऑफिस पर यह फिल्म सफल साबित होती नजर आ रही है। H3 फिल्म की कामयाबी के बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने Instagram पर एक फोटो अपलोड की है, जिसमें उनके को-स्टार अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख यानी H# GANG आसमान की ओर देखते हुए हाथ जोड़ते नजर आ रहे है। इस फोटो के जरिए ये तीनों स्टार अपने फैंस को उनकी फिल्म देखने के लिए धन्यवाद रहे हैं।
A photo posted by Akshay Kumar (@akshaykumar) on
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने मंगलवार को ट्विटर पर ‘हाउसफुल 3’ के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है। आदर्श के मुताबिक यह फिल्म पहले ही हफ्ते में 80 करोड़ के आंकड़े को क्रॉस कर जाएगी।
#Housefull3 Fri 15.21 cr, Sat 16.30 cr, Sun 21.80 cr, Mon 8.25 cr. Total: ₹ 61.56 cr. India biz… Should cross ₹ 80 cr in Week 1… SUPERB!
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 7, 2016
गौरतलब है कि पहले ही दिन से ये मल्टी-स्टारर फिल्म जोरदार कमाई कर रही है। अपनी रिलीज के चार दिन के भीतर ही इस फिल्म ने 60 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। शुक्रवार को यह फिल्म 15.21 करोड़ की कमाई के साथ शुरू हुई थी। अगले दो दिनों में इसने लंबी छलांग लगाई और तीन दिनों में 53 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए। फिल्म की रिकॉर्ड कमाई के बाद ही शायद अक्षय ने नेक्स्ट प्रोजेक्ट जॉली एलएलबी के प्रोड्यूसर से मोटी फीस की डिमांड की है।