एक्टर-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनके सुपरस्टार मामा गोविंदा के बीच कई सालों से अनबन चल रही है। दोनों एक दूसरे के साथ बातचीत नहीं करते। हालांकि कृष्णा ने कई बार पब्लिकली उनसे बात करने की इच्छा जाहिर की है, लेकिन अब भी उनके रिश्ते में खटास है। कृष्णा की बहन एक्ट्रेस आरती सिंह की जल्द शादी होने वाली है और कॉमेडियन को उम्मीद है कि उनके मामा संग रिश्ता ठीक हो जाएगा।

डीएनए को दिए इंटरव्यू में कृष्णा से सवाल किया गया कि क्या वह आरती की शादी में गोविंदा को न्योता देंगे? इसपर कृष्णा ने कहा,”अरे सबसे पहला इनवाइट उनको ही जाएगा क्या बात कर रहे हो।” अभिषेक ने ये भी बताया कि गोविंदा उनका परिवार हैं और आरती से बहुत प्यार करते हैं।

आरती की शादी की तारीख अभी कंफर्म नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि वह अप्रैल या मई में शादी करने वाली हैं। आरती के होने वाले पति का नाम दीपक चौहान है और वह उन्हें लंबे समय से डेट कर रही हैं। हालांकि दोनों की कोई तस्वीर फिलहाल सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो आरती फिलहाल अपनी शादी का वेन्यू तलाश कर रही हैं।

कब शुरू हुआ कृष्णा-गोविंदा का विवाद

गोविंदा और कृष्णा  बीच साल 2016 में विवाद शुरू हुआ था। जब गोविंदा ने अपनी कमबैक फिल्म ‘जग्गा जासूस’ को प्रमोट करने कपिल शर्मा के शो में गए थे। इस बात से कृष्णा से दुखी थे कि उनके मामा ने फिल्म के प्रमोशन के लिए उनका शो चुनने की बजाय कपिल का शो चुना।

दूसरे शो में कृष्णा ने कहा था, “गोविंदा को मामा रखा है”, जो गोविंदा को पसंद नहीं आया। उन्होंने इस बात को शेयर किया था कि कैसे इस कमेंट ने उन्हें परेशान कर दिया था और उन्होंने कृष्णा को डांटने के लिए घर बुलाया था।