कृष्णा अभिषेक ‘द कपिल शर्मा शो’ में लौट चुके हैं। दर्शक उन्हें वापस देख काफी खुश हैं। आने वाले एपिसोड में रजा मुराद, सयाजी शिंदे, गोविंद नामदेव, जिमी शेरगिल, रज़ा मुराद, अभिमन्यु सिंह और इंद्रनील सेनगुप्ता अपनी आगामी फिल्म ‘आजम’ के प्रमोशन के लिए आने वाले हैं। इस एपिसोड का प्रोमो सोनी टीवी ने साझा किया है। जिसमें सभी की मौज मस्ती दिखाई है। इसी बीच कृष्णा ने गोविंदा के नाम पर फिर ऐसा कुछ कह दिया, जिसपर एक बार फिर बवाल खड़ा हो सकता है।

शो में, कपिल रजा मुराद से पूछते हैं आपने ज्यादातर हिंदी फिल्मों में एक विलेन की भूमिका निभाई है, क्या लोग आपसे डरते हैं जब वह सब्जियां खरीदने के लिए बाहर जाते हैं और उन्हें खुश रखने के लिए कुछ पैसे देते हैं। दिग्गज अभिनेता ने चुटकी लेते हुए कहा, “मैं आपसे भी हफ्ता उम्मीद कर सकता हूं।”

एपिसोड के दौरान, अर्चना पूरन सिंह ने फिल्मों के उन सीन के बारे में बात किया, जिसमें विलेन उनके पीछे पड़ा और वह अनकंफर्टेबल हुईं। इस पर मुराद ने उसे उसके साथ हुए एक दृश्य की याद दिलाई जिसमें उन्हें अर्चना को परेशान करना था। उन्होंने कहा, “ऐसा एक जबरदस्ती का सीन मेरा आपका था।”

मामा पर फिर कृष्णा अभिषेक ने कसा तंज

इसी बीच कृष्णा ने कुछ ऐसा कह दिया,जो उनके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। उन्होंने एक बार फिर अपने मामा और अभिनेता गोविंदा के साथ अपने संबंधों पर कटाक्ष किया। गोविंद नामदेव से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,”अच्छा है आपका नाम गोविंद है, अगर गोविदा होता तो हम लोगों की इतनी बात नहीं होती।”

बता दें कि गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा के रिश्ते में काफी समय पहले खटास आ गई है। दोनों आपस में बात नहीं करते, लेकिन किसी न किसी के जरिए वह एक दूसरे को लेकर बयान देते रहते हैं।

एक इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा था कि उन्होंने कृष्णा को माफ कर दिया है। लेकिन कुछ महीनों पहले एक इंटरव्यू में गोविंदा की पत्नी सुनिता ने खुलकर बात की और बताया कि उन्हें क्या बात बुरी लगती है। दरअसल उनसे सवाल किया गया था, जिसपर सुनिता ने कहा,”प्लीज उनके बारे में कोई सवाल मत करो। उन्होंने आपके इंटरव्यू में जो भी बोला है, वह सच नहीं है। इसलिए मैं इरिटेट हो रही हूं, गोविंदा भी अब उनसे कुछ नहीं कहेंगे।”