एक्टर-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और 90 के दशक के पॉपुलर एक्टर गोविंदा (Govinda) के बीच मामा-भांजे का रिश्ता है। मगर इनके बीच पिछले काफी समय से खटपट चल रही है। लेकिन अब इन सब चीजों से कृष्णा परेशान आ चुके हैं। वो इस विवाद को खत्म करना चाहते हैं। एक्टर ने मामा गोविंदा को याद किया है। वो मामा और मामी सुनीता के साथ चल रही अनबन को ठीक करना चाहते हैं। वो उनसे बहुत प्यार करते हैं। वहीं, एक्टर ने पहले ही साफ कर दिया था कि उनके मन में भांजे के लिए किसी भी तरह की नाराजगी नहीं है। कृष्णा, अभिषेक गोविंदा की बहन पद्मा के बेटे हैं।
दरअसल, कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बात की और इस दौरान उन्होंने मामा के साथ चल रही अनबन को लेकर बात की और कहा कि ‘भले ही वो रिस्पांस करें या ना करें। वो उन्हें अपने पोस्ट में टैद करना चाहते थे। उन्होंने भगवान से ये भी प्रार्थना की ये झगड़ा जल्द ही खत्म हो जाए। वो कहते हैं कि वक्त गुजरता जा रहा है। वो चाहते हैं कि उनके बीच सब कुछ पहले जैसे ही सुधर जाए। वो उनसे बहुत प्यार करते हैं और वो अपने पूरे परिवार में सबसे ज्यादा इज्जत गोविंदा की ही करते हैं।’
कृष्णा ने जताया मामा-मामी पर प्यार
इसके अलावा कृष्णा अभिषेक आगे कहते हैं कि ‘जहां पर प्यार होता है वहां झगड़े भी होते हैं, लेकिन अब वो ये सब ठीक करना चाहते हैं। कॉमेडियन कहते हैं कि वो अपनी मामी से बहुत प्यार करते हैं। वो मानते हैं कि उन्होंने उनके लिए काफी कुछ किया है। कृष्णा ये भी कहते हैं कि जब मां को बच्चे की कोई बात बुरी लग जाती है तो वो इतना गुस्सा हो जाती है कि उसे ऐसा लगता है कि वो उससे फिर कभी नहीं मिलना चाहता। ऐसे में कृष्णा को भी लगता है कि गोविंदा का गुस्सा भी कुछ ऐसा ही होगा।
गोविंदा कर चुके माफ
इसके अलावा अगर गोविंदा की बात की जाए तो उन्होंने 2022 में कृष्णा के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा था कि ‘कृष्णा उनकी बहन के बेटे हैं और वहां से उन्हें हमेशा से बहुत प्यार मिला है। उन्होंने दुख भी जताया था कि वो प्यार कॉमेडियन को नहीं मिल सका। इसलिए एक्टर ने भांजे के मन से ये मंशा दूर करने के लिए कहा था कि कोई ये ना सोचे कि वो उनसे नाराज हैं। गोविंदा ने उन्हें माफ कर दिया है। भगवान सभी को आशीर्वाद दे।’
2016 से चल रहा मनमुटाव
दरअसल, गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच मनमुटाव 2016 से चल रहा है। वहीं, कुछ समय पहले कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने ट्वीट किया था कि कुछ लोग पैसों के लिए डांस करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस ट्वीट के बाद से ही गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा, अभिषेक और कश्मीरा से नाराज चल रहे हैं। 2021 में सुनीता और कश्मीरा दोनों ने एक-दूसरे पर कमेंट भी किया था।