गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा को लेकर इस वक्त खबर आ रही है कि दोनों तलाक ले रहे हैं। अब तक सुनीता ने तो इस खबर पर चुप्पी नहीं तोड़ी है। लेकिन गोविंदा का रिएक्शन सामने आ गया है। गोविंदा से ई-टाइम्स ने बात करने की कोशिश की, जिसके बाद एक्टर का बयान सामने आया है। गोविंदा ने कहा है, “अभी सिर्फ काम की बातें होंगी… मैं अपनी फिल्म बना रहा हूं और उसी पर फोकस कर रहा हूं। मगर तलाक को लेकर आ रही खबर के सवाल को गोविंदा ने इग्नोर किया।”

इस बीच गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक का मामा-मामी की तलाक की खबर पर रिएक्शन सामने आया है। गोविंदा को लेकर खबर ये है कि उनका एक 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर है, जिसके कारण उनका रिश्ता सुनीता से खराब हो गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

स्क्रीन ने कृष्णा अभिषेक से इस बारे में जानने की कोशिश की तो उनका रिएक्शन कुछ इस तरह था। कृष्णा ने कहा, “नॉट पॉसिबल, वो कभी ऐसा नहीं करेंगे।” कृष्णा की तरफ से ये पुष्टि हो गई है कि उनके मामा-मामी तलाक नहीं ले रहे हैं, लेकिन अभी गोविंदा और सुनीता का इस मामले में कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। वहीं कृष्णा की बहन आरती ने भी इस खबर को बेसलेस गॉसिप बताया है।

मैनेजर ने तलाक की खबर को किया सिरे से खारिज

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीता ने कुछ महीने पहले गोविंदा को अलग होने का नोटिस भेजा था। अब इस बात को लेकर गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने पब्लिकेशन को बताया, “परिवार के कुछ सदस्यों द्वारा दिए गए कुछ बयानों के कारण जोड़े के बीच समस्याएं पैदा हुई हैं। इसमें और कुछ नहीं है और गोविंदा एक फिल्म शुरू करने की प्रक्रिया में हैं जिसके लिए कलाकार हमारे कार्यालय में आ रहे हैं। हम इसे सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं।”

आपको बता दें कि गोविंदा और सुनीता की शादी को अगले महीने 38 साल पूरे होने वाले हैं और इसी बीच उनके अलग होने की खबर ने फैंस को काफी दुखी कर दिया है। दरअसल उनके रिश्ते में आई दुरियों की खबर सुनीता के इंटरव्यू में दिए बयान के बाद ही फैलने लगी थी। जब सुनीता ने कहा था कि वो गोविंदा के साथ नहीं रहतीं, दोनों अलग-अलग घरों में रहते हैं। सुनीता अपने बच्चों के साथ रहती हैं और गोविंदा सामने वाले घर में रहते हैं।

हालांकि बाद में सुनीता ने ये बताया था कि काम के सिलसिले में गोविंदा के पास उनसे मिलने लोग आया करते थे और उनकी बेटी उस वक्त जवान हो रही थी। सुनीता ने कहा था कि हम लोग घर में शॉर्ट्स पहनकर घूमते हैं,ऐसे में उन्होंने सामने एक ऑफिस लिया था, जहां अब गोविंदा रहते हैं।

इसके साथ ही हाल ही में सुनीता ने बताया था कि गोविंदा काम के सिलसिले में बहुत व्यस्त रहते हैं और वो 12 सालों से अपना जन्मदिन अकेले ही मना रही हैं। इसके बाद वो वैलेंटाइन डे पर अपने बेटे हर्षवर्धन के साथ डिनर पर गई थीं। जहां पैप्स ने उनसे पूछा कि गोविंदा कहां हैं, इस पर सुनीता ने कहा था कि वो अपनी वैलेंटाइन के साथ हैं। इसके बाद सुनीता ने हंसते हुए कहा था कि गोविंदा अपने काम से बहुत प्यार करते हैं और वो काम में व्यस्त हैं।

CineGram: ‘बोलना आपका बेटा आया था’, कभी फ्री में सरोज खान ने गोविंदा को सिखाया था डांस, फिर कोरियोग्राफर के बुरे वक्त में ऐसे चुकाया था एहसान