1 अक्टूबर की सुबह गोविंदा के पैर में उन्हीं की रिवॉल्वर से गोली लग गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और सर्जरी करके उनकी गोली को बाहर निकाला गया। कृष्णा अभिषेक अपने मामा से मिलने नहीं जा पाए, क्योंकि वो ऑस्ट्रेलिया में थे। मगर उनकी पत्नी कश्मीरा शाह अपने मामा ससुर से मिलने अस्पताल पहुंची थीं। दोनों परिवार में सालों से मनमुटाव चल रहा है, लेकिन ऐसे वक्त में पहले कश्मीरा सारे गिले शिकवे भूल गोविंदा से मिलने पहुंचीं, फिर आरती सिंह अपने पति के साथ पहुंचीं और ऑस्ट्रेलिया से आने के बाद कृष्णा अपने मामा से मिलने उनके घर पहुंचे।
जी हां! मामा भांजे के मनमुटाव दूर हो गए हैं और दोनों ने एक दूसरे को गले लगा लिया है। खुद कृष्णा ने इसके बारे में बताया कि वो गोविंदा के मिलने उनके घर गए थे और सब पहले की तरह हो गया है। मगर उनकी अपनी मामी से मुलाकात नहीं हो पाई। अपने इंटरव्यू में कृष्णा ने मामा से मुलाकात, उनके साथ हुई घटना पर उनके रिएक्शन सब चीज के बारे में बताया।
कृष्णा ने बताया कि जिस वक्त गोविंदा को गोली लगी तब वो ऑस्ट्रेलिया में थे। वह अपना टूर कैंसिल करने वाले थे, लेकिन कश्मीरा और अस्पताल से मिली जानकारी के बाद उन्हें तसल्ली हुई कि उनके मामा ठीक हैं। कृष्णा ने कहा, “जैसे ही मैं इंडिया लौटा, मैं 7 साल में पहली बार मामा से मिलने उनके घर गया। ऐसा लगा जैसे मैंने आधा वनवास पूरा कर लिया हो। वह ठीक हो रहे हैं। मैंने उनके साथ करीब एक घंटा बिताया और सात साल बाद नम्मो (टीना) से मिला। ये इतना इमोशनल मोमेंट था। मैंने बस उन्हें गले लगाया।” कृष्णा ने कहा कि वो इस बात से खुश हैं कि कोई भी बीती बात का जिक्र नहीं हुआ।
य
मामा के साथ की हंसी मजाक
कृष्णा ने कहा, “‘हम हंसे, मजाक किया और पुराने दिनों को याद किया। बिल्कुल पहले जैसा ही महसूस हो रहा था। वो सभी साल जो मैंने मामा और मामी के साथ उनके घर में बिताए थे, मेरी आंखों के सामने घूम गए। मैंने मामा को बोला कि हॉल तो पूरा बदल गया है। अब सब इश्यू रिसॉल्व हो गए हैं। सब गिले शिकवे दूर हो गए हैं।”

मामी से नहीं हुई मुलाकात
कृष्णा ने बताया कि उनकी मामी यानी सुनीता अहूजा से मुलाकात नहीं हो पाई, वो बिजी थी। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें मामी से मिलने में डर भी लग रहा था, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि वो उन्हें डांटेंगी। कृष्णा ने कहा कि अगर आपसे नासमझी में कुछ गलतियां हो जाएं तो बड़ों की डांट सुनने के लिए भी तैयार रहना चाहिए। बता दें कि कई साल पहले गोविंदा, उनकी पत्नी और कृष्णा, उनकी पत्नी के बीच मनमुटाव हो गया था। कृष्णा की कुछ बातें गोविंदा और उनकी पत्नी को पसंद नहीं आई थी। इस बारे में पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…