बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा और एक्टर कृष्णा अभिषेक बीते कुछ दिनों से अपने पारिवारिक झगड़ों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जहां कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह अपने मामा और उनके परिवार पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ती हैं तो वहीं गोविंदा की पत्नी सुनाता आहूजा भी जवाब देने से पीछे नहीं हटती हैं। हालांकि इन सबसे इतर कृष्णा अभिषेक ने इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीत में अपने मामा को हीरो नंबर वन बताया, साथ ही कहा कि परिवार में ये चीजें होती रहती हैं और इन्हें जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।

कृष्णा अभिषेक ने इंटरव्यू में कहा कि वह चाहते हैं कि उनके मामा को वही स्टारडम मिले, जिसका एक समय पर वह हिस्सा थे। उन्होंने कहा, “मेरे लिए वह हमेशा से हीरो नंबर वन थे और रहेंगे। बचपन से ही वह मेरे लिए प्रेरणा रहे हैं। कोई भी गोविंदा से बेहतर नहीं है और वह भारत के बेस्ट कलाकारों में से भी एक हैं। मैं केवल भगवान से यही दुआ करता हूं कि वह ज्यादा से ज्यादा फिल्में करें।”

कृष्णा अभिषेक ने मामा गोविंदा के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “मैं चाहता हूं कि उन्हें वही सुपरस्टारडम मिले, जिसे एक पल उन्होंने अपनी जिंदगी में एंजॉय किया था। वह अभी भी एक स्टार हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि वह और अच्छा करें।” गोविंदा के हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘हेलो’ पर प्रतिक्रिया देते हुए कृष्णा अभिषेक ने कहा, “कोई मायने नहीं रखता कि लोग क्या कहते हैं, उन्हें कितना ट्रोल करते हैं। वह अभी भी बेस्ट हैं।”

गोविंदा और अपने परिवार में हुए झगड़े के बारे में कृष्णा अभिषेक ने कहा, “मैं यह स्वीकार करता हूं कि उनके कुछ बयानों से मुझे तकलीफ पहुंची थी और मुझे गुस्सा भी आया था। मैंने उसपर प्रतिक्रिया दी और वह न्यूज बन गई। लेकिन मैं यह बता दूं कि मैं उनके बेटे जैसा हूं। मैं भले ही कुछ चीजों पर दुखी होता हूं, लेकिन हम हमेशा ही एक परिवार रहेंगे।”

बता दें कि अपने एक इंटरव्यू में सुनीता ने कृष्णा अभिषेक पर नाराजगी जाहिर की थी और कहा था, “मैं कृष्णा और उसकी पत्नी कश्मीरा का चेहरा तक नहीं देखना चाहती हूं। गोविंदा ने मुझे इन मामलों पर बात करने से मना किया है। लेकिन कुछ लोगों को पब्लिसिटी चाहिए होती है और वे लगातार इसे मुद्दा बनाते रहते हैं।”