पिछले दिनों कंगना रनौत अपने एक इंटरव्यू को लेकर खासा सुर्खियों में रहीं। कंगना ने अपने इंटरव्यू में ऋतिक रौशन, आदित्य पंचोली, अध्ययन सुमन और करण जौहर पर भी आरोप लगाए। वहीं यह देख इस मामले में पूरा बॉलीवुड बंटता हुआ नजर आया। फराह खान, विद्या बालन, सोनम कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने भी इस बारे में अपनी बात कही। वहीं प्रियंका की कजिन सिस्टर मीरा चोपड़ा का भी इस बारे में बयान आया है। उन्होंने कहा कि वह कंगना को बेहद पसंद करती हैं। लेकिन अब ये ज्यादा हो रहा है, अब आप अपनी पिक्चर को बोलने दो।
प्रियंका की कजिन मीरा ने ट्वीटर पर ट्वीट कर कंगना को मेसेज दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘ एक एक्ट्रेस के तौर पर आई रियली लव यू कंगना, लेकिन अब आपकी पर्सनल लाइफ को लेकर जो भी हो रहा है यह बहुत हाई हो चुका है। अब रुक जाओ और अपनी फिल्म को बोलने दीजिए।’ वहीं इसे ट्वीट करने के बाद मीरा को कई लोगों के कॉमेंटंस आने लगे। एक यूजर चुटकी लेते हुए मीरा को कहता है, ‘आप पर भी यही बात लागू होती है। अपनी फिल्म को बोलने दीजिए, अपनी आखिरी हिट फिल्म कौन सी थी आपकी। ‘ बता दें, मीरा 1920 लंदन और गैंग्स ऑफ घोस्ट में नजर आ चुकी हैं।
#KanganaRanut i really love u as an actress but ur personallife #saga is getting too much now! High time u stop and let ur movies talk!
— meera chopra (@MeerraChopra) September 14, 2017
वहीं पिछले दिनों कंगना के एक कॉमेंट को लेकर प्रियंका चोपड़ा से प्रतिक्रिया मांगी गई थी। इस दौरान प्रियंका ने कहा कि वह अपने काम से काफी खुश हैं। प्रियंका कहती हैं, ‘मैं अपने काम से खुश हूं, वहीं बाकी कामों को लेकर मैं दूसरे प्रोजेकिट्स का हिस्सा डिटेल्स के साथ नहीं बनना चाहती। मैं प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रही हूं बाकि कामों के लिए मैं एक्सपर्ट्स के साथ ही काम करना चाहूंगी।’

प्रियंका आगे कहती हैं, ‘मैं ऐसा फील नहीं करती कि सब कुछ मुझे करना है, मेरा नाम सब जगह होना चाहिए। फिल्म मेकिंग रॉकेट साइंस नहीं है। यह वह है जिसमें कुछ ग्रेट पीपल साथ आते हैं और कएक टीम की तरह काम करते हैं। वह साथ आकर एक बेहतरीन कहानी लोगों के सामने रखते हैं और अच्छे माहौल मे साथ काम करते हैं।’ वहीं प्रियंका ने कंगना की एक बात पर सहमती जताई। उन्होंने कहा कि हां कुछ डायरेक्टर्स का अपना इगो होता है। प्रियंका ने कहा, ‘सिर्फ डायरेक्टर्स के साथ ही नहीं, एंटरटेंनमेंट इंडस्ट्री के बाकी और लोगों के साथ भी ऐसा है। मैं कि सी को सजेशन दे सकती हूं। अगर उन्हें ये सही लगता है तो उसे वह ले सकते हैं। अगर उन्हें ठीक नहीं लगता है तो कोई नहीं। मैं टॉक्सिक इनवायमेंट में काम नहीं कर सकती। ‘![]()

