बॉलीवुड एक्टर और क्रिटिक कमाल आर.खान (केआरके) ने कहा है कि राजनीति गंदी हो गई है इसलिये वे अब राजनीतिक मसलों पर कोई ट्वीट नहीं करेंगे। केआरके के इस फैसले को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, यूपी चुनाव नतीजों से पूर्व वे लगातार योगी और भाजपा सरकार पर हमलावर थे और ऐलान किया था कि यदि योगी दोबारा जीत गए तो वे भारत नहीं लौटेंगे।
केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, ”मैं छोड़ रहा हूं…अब मैं राजनीति के बारे में और कुछ भी ट्वीट नहीं करूंगा। वास्तव में राजनीति गंदी हो गई है।” उनके इस ट्वीट के बाद तमाम लोगों ने उनकी खिंचाई करनी शुरू कर दी है। पूनम नाम की यूजर ने लिखा, ”वजह – इनकी लगभग सभी भविष्यवाणियां गलत हो गईं।” अभिमन्यु ने लिखा,” आपकी सराहना करते हैं, आखिर जनता की सुन ली आपने।”
यश ब्रह्मभट्ट ने लिखा, ”क्यों, जो पार्टी ट्वीट करने के पैसे देती थी, अब नहीं देती, इसलिए बंद कर दिया क्या?” मोहित वशिष्ट ने लिखा, ”मैंने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट ले लिया है। अगर आगे भी राजनीतिक ट्वीट किया तो ये याद दिलाऊंगा।” इस पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा,”कोई भरोसा नहीं, ये दोबारा ट्वीट करेंगे।”
सुनील नाम के यूजर ने लिखा,”क्या आप फिल्मों की समीक्षा करना भी छोड़ सकते हैं। ऐसा नहीं है कि हम आपकी समीक्षा देखते हैं लेकिन हम कमेंट सेक्शन में नई गाली सीखना बंद कर देंगे।” शेख रहमान ने लिखा, ”अच्छा निर्णय है। इससे पहले कि आपने कहा था कि आप बींग ह्यूमन के बारे में ट्वीट नहीं करेंगे तो वो भी छोड़ दें।”
विजय राव ने लिखा,”सही फैसला, यह आपके बस में नहीं है….कृपया अपनी फिल्म पर टिके रहें, समीक्षा करें।” सचिन सकलानी ने लिखा, ”ऐसा मत करो कमाल आर.खान, आपके ट्वीट देख कर ही तो दिल को खुशी मिलती है।” पुलक लाल ने लिखा, ”बिल्कुल नहीं, लोगों का मनोरंजन कैसे होगा।”
संजय चौहान ने टिप्पणी की, ”अच्छा हुआ अब आप होश में आ गए, आप फिल्मों पर ही ध्यान दो। आपको विश्लेषण करते रहने का पूरा अधिकार है।” शाहिद साबिर ने लिखा, ”सर जी आपको आज पता चला। बहुत पहले पता चल जाना था।” निधि शर्मा ने लिखा, ”कृपया, बॉलीवुड के बारे में ही बात करें।” कमल ने लिखा, ”देर आए दुरुस्त आए।”
बता दें कि केआरके अक्सर किसी मुद्दे को लेकर ट्वीट करते हैं। चुनाव नतीजों से पूर्व उन्होंने बीजेपी की हार की भविष्यवाणी की थी और दावा किया था कि योगी के सत्ता में लौटने पर वे भारत नहीं आएंगे। हालांकि नतीजों के बाद वे अपने बयान से पलट गए थे। जिसकी वजह से ट्रोल भी हुए थे।