कश्मीरी पंडितों पर बनी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों खूब चर्चा में है। इस फिल्म को लेकर दो पक्ष बंट चुके हैं। एक का कहना है कि ये फिल्म साल 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय पर आधारित एक सच्ची कहानी है। वहीं दूसरे पक्ष की मानें तो ये केवल प्रोपेगेंडा है, जो भड़काने का काम कर रहा है।

ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है। अब तक ये फिल्म 100 करोड़ से कई ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। फिल्म को लेकर बॉलीवुड एक्टर और क्रिटिक कमाल आर.खान भी अपनी राय रख रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसने ट्विटर पर तहलका मचा दिया है।

उन्होंने लिखा है, ”दरअसल तथाकथित बड़े प्रोडक्शन हाउस को नष्ट करने और बॉलीवुड की नींव तोड़ने और एक नया बॉलीवुड बनाने के लिए विवेक अग्निहोत्री और फिल्म की पूरी टीम के पैर छूना चाहता हूं। जो बिना बड़े स्टार्स और बड़े बजट के ब्लॉकबस्टर फिल्म दे सकते हैं।” केआरके के ट्वीट पर कई लोगों के कमेंट्स आ चुके हैं।

तमन्नाह नाम की यूजर ने लिखा, यह घृणित कहानी विचार लंबे समय तक काम नहीं करेंगे। बॉलीवुड केवल मनोरंजन मनोरंजन और मनोरंजन के साथ काम करता है और मनोरंजन वीए की विशेषता नहीं है। अम्मान अजीज ने लिखा, ”आप एक चीज लिखना भूल गए, कपिल के शो में प्रमोट किए बिना।” वहीं अन्य यूजर ने लिखा अब कपिल शर्मा कहां है।

कमलेश दालवी ने लिखा, ”ये एक अच्छी फिल्म है, विवेक अग्निहोत्री ने हेट स्टोरी भी बनाई थी। इतना सिर पर भी मत चढ़ाओ।” कुमार शिवम ने लिखा, ”मील का पत्थर फिल्म। उसके बारे मे कोई शक नहीं। यहां तक ​​कि केआरके भी इससे सहमत हैं, अब कोई सवाल ही नहीं है।”

Also Read
अर्णब गोस्वामी के शो में ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर पैनलिस्ट से भिड़ गए फिल्ममेकर, बोले- आप गूगल करके आए हैं, मैं हकीकत बताऊंगा

करण महलोत्रा ने केआरके से सवाल करते हुए लिखा, ”अक्षय की फिल्म पिटा, इसकी खुशी हुई ना?” मिस ट्वीट ने लिखा, ”वास्तव में मुझे संदेह है कि ऐसा कुछ जल्द ही फिर से होगा। हमें ये भी समझने की जरूरत है कि लोग इस फिल्म से भावनात्मक रूप से जुड़ गए हैं जो सभी फिल्में नहीं कर पाएंगी। इसलिए यथार्थवादी बनें।”